आमेट
आमेट परिक्रमा : मुस्लिम महासभा के संस्थापक की पूण्यतिथि पर मरीजों को फल फ्रूट वितरण
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । मुस्लिम महासभा के संस्थापक मरहूम यूनुस शैख़ साहब एवं मुस्लिम महासभा आमेट के ब्लॉक उपाध्यक्ष राजू भाई डायर की ईशाल ऐ शवाब (पुण्यतिथि) के अवसर पर मुस्लिम महासभा आमेट टीम के मुख्य पदाधिकारियों द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट में मरीजो को फल फ्रूट इत्यादि वितरण किये गए। इस अवसर पर मुस्लिम महासभा राजसमंद जिला उपाध्यक्ष तूफेल अहमद उस्ता,फारुख पठान, ब्लॉक उपाध्यक्ष आजाद शाह,सुन्नत जमात आमेट के उप सेक्रेटरी अमीर मोहम्मद शोरगर, अल्लाह नूर रँगरेज, जाकिर हुसैन रँगरेज, यूसुफ मोहम्मद, महासभा के संगठन मंत्री हमीद खान पठान, तानून खान पठान, पार्षद ताहिर हुसैन शोरगर, पार्षद प्रकाश खटीक,आदि गणमान्य मौजूद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406