आमेट

आमेट परिक्रमा : भाजपा मंडल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा :  भाजपा मंडल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
आमेट परिक्रमा : भाजपा मंडल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

आमेट । राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर आमेट नगर मंडल व ग्रामीण मण्डल के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का समापन भाजपा राजसमंद जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल के सानिध्य में हुआ। कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर वक्ता के रूप में  मदन लाल पुरोहित, अरुण मिश्रा, जिला महामन्त्री सुनील जोशी, आई टी प्रभारी राजेश बैरागी के द्वारा भाजपा के द्वारा देश हित में किए जा रहे हैं कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं के अपने दायित्व के बारे में बताया गया। हम पार्टी के लिए किस तरह से कार्यशैली को ईमानदार एवं जिम्मेदारी के साथ ही हम स्वच्छ सुशासन को प्राप्त कर सकते हैं।हम पार्टी का कार्य सोशल मीडिया बक माध्यम से भी कर सकते।आज की युवा पीढ़ी ज्यादातर सोशल मीडिया से जुड़ी हुई हैं। हम सभी पार्टी का प्रचार इसी माध्यम के द्वारा लोगो अपनी पार्टी का कार्य के बारे बताकर पार्टी से जोड़ सकते है।इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजसमंद जिले के संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने शिविर के समापन सत्र में सभी उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता उस पार्टी के विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हम सौभाग्यशाली हैं हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी तथा जो भारत देश की राजनीति में सर्वोच्च पद पर बैठने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा के एक कार्यकर्ता ही थे और कार्यकर्ता अहंकार से मुक्त होकर जो कार्यकर्ता कार्य करता है।वही सात्विक  कार्यकर्ता के रूप में संगठन का कार्य करते हुए इसके विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर सर्वोच्च पद को प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर सर्वश्री नगर मंडल अध्यक्ष सुनील ग़ांधी, ग्रामीण अध्यक्ष नारायणलाल गुर्जर, युवामोर्चा के रमन कंसारा,ग्रामीण महामंत्री गोपीलाल लोहार, नपा पार्षद व महामंत्री राधेश्याम खटीक, रमन कंसारा, दिनेश लक्षकार, दिनेश सरनोत, मांगीलाल रेबारी, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र लोहार, विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पँवार, कोषाध्यक्ष चतरलाल डांगी, अर्जुन सिंह चुंडावत, राजेश पालीवाल, नगर मंत्री मनोहर लाल रेगर, रतन सिंह राठौड़, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, जगदीश सिंह चौहान, रतन लाल कीर, शांतिलाल पालीवाल, देवी लाल जीनगर, नारायण सिंह पँवार, मदनलाल छिपा, घनश्याम पालीवाल, हातिम बोहरा, रविन्द्र सैन, प्रकाश लोहार, शांतिलाल जीनगर, यशवंत पालीवाल, सुरेन्द्र शर्मा, अमर सिंह तंवर, अर्जुन लाल टेलर, पुखराज जीनगर, मनोज कावड़िया, कमलेश शर्मा, ललित कुमार टेलर, सागर प्रजापत, अमन जोशी, महिला मोर्चा की मंजू सरनौत, किरण पगारिया, गीता सोनी, दुर्गा कँवर, सीमा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

kkk

● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News