आमेट

Amet news : तेरापंथ सभा भवन में श्रंद्धाजलि सभा आयोजित

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news :  तेरापंथ सभा भवन में श्रंद्धाजलि सभा आयोजित
Amet news : तेरापंथ सभा भवन में श्रंद्धाजलि सभा आयोजित

Amet news : 

आमेट : आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी सोमलता जी का दादर (मुंबई) में देवलोक गमन हो गया। उन्होंने असाध्य बीमारी को वीरता सहन करते हुऐ। मृत्यु का वरण कर लिया।

साध्वी शकुंतला श्री जी ने उन्हें रात्रि को  तिविहार संथारा प्रत्याख्यान और 8 मार्च 2024 को सुबह 7 बजे उनके सहोदर उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार स्वामी ने उन्हें चोविहार संथारा प्रत्याख्यान और 7.37 उनका देवलोक गमन हो गया। आमेट तेरापंथ सभा के मंत्री ज्ञानेश्वर मेहता उनकी बेंकुठी यात्रा में सम्मिलित हुए। 9 मार्च को तेरापंथ सभा भवन में शनिवार सामायिक के बाद उनकी श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेन्द्र मेहता, महेंद्र बोहरा, सुंदरलाल  हीरण, देवेंद्र बापना व धूल चन्द्र हीरण आदि ने गुणानुवाद करते हुए श्रद्धांजलि प्रकट की। और दिवंगत आत्मा के आध्यात्मिक आरोहण की मंगल कामना प्रकट की। उनका आमेट में सन् 2004 में सफल चातुर्मास हुआ था।

इस वर्ष नंदनवन में महासभा के अधिवेशन पर आमेट के प्रतिनिधियों से सब जानकारी लेते हुए। अच्छी सेवा करवाई। साध्वी श्री कृतिलता का उनके साथ लंबे समय रहना हुआ। शासन श्री साध्वी सोमलता की आत्मा हमारा मार्गदर्शन करते हुए शीघ्र मोक्ष का वरण करें।

साध्वी श्री सोमलता जी का दादर (मुंबई) में हुआ देवलोक गमन

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News