आमेट
Amet news : आधार आंपरेटर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जाट ने सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री से की मुलाकात
M. Ajnabee, Kishan paliwalआधार संचालकों की समस्याओं से करवाया अवगत
आमेट : आधार ऑपरेटर सगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल जाट,संरक्षक प्रताप सिंह ने राज्य के केबिनेट मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी और संचार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से जयपुर निवास कार्यालय पर मुलाकात कर मंत्री को विभाग से संबंधित योजना और उन योजनाओं को सफल बनाने में ईमित्र एवं आधार संचालकों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।
जिस पर मंत्री द्वारा ईमित्र और आधार संचालकों को आ रही समस्याओं के समाधान करने और ईमित्र और आधार से ज्यादा से ज्यादा सर्विसेज जोड़ने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिलाया है।
M. Ajnabee, Kishan paliwal