आमेट

Amet News : श्री जय सिंहश्याम गौशाला का भौतिक सत्यापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : श्री जय सिंहश्याम गौशाला का भौतिक सत्यापन
Amet News : श्री जय सिंहश्याम गौशाला का भौतिक सत्यापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट.

श्री जय सिंह श्याम गौशाला का गौसंरक्षण एवं संवर्धन विधि नियम, 2016 के अंतर्गत वितीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण माह अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई 2024 के लिए तहसीलदार व वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी ने भौतिक सत्यापन किया.

तहसीलदार देवालाल भील, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार भारद्वाज, पशुधन निरिक्षक विकास बेनीवाल अंकित मीणा की टीम ने प्रत्येक बाडे में जाकर, जाकर गौवंश का भौतिक सत्यापन किया. वर्तमान में गौशाला में कुल 541 गौवंश मिले, जिनमें 349 गौमाता व 192 नन्दी है.

साथ ही गौशाला में गौमाताओं के लिए पेयजल घास, पौष्टिक आहार, रिकार्ड संधारण आदि का भी निरिक्षण कर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार भारद्वाज ने बताया की गौशाला मै सभी गौवंश स्वस्थ एव सभी व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गई. इस दौरान गौशाला संरक्षक विष्णु गोपाल सोमानी, व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News