आमेट
Amet News : ज्ञानशाला सार संभाल यात्रा
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
तेरापंथ सभा भवन में विराजित साध्वी श्री विशद प्रज्ञा (ठाणा-4) के सानिध्य में ज्ञानशाला सार संभाल यात्रा के तहत आमेट पधारे। आंचलिक संयोजिका श्रीमती नीता सोनी, आंचलिक सह संयोजिका श्रीमती डिम्पी जैन व आमेट क्षेत्रिय संयोजिका श्रीमती उषा कांवड़िया का तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला के निरीक्षण के लिए पधारना हुआ।
श्रीमती नीता सोनी ने ज्ञानशाला के प्रशिक्षिकाओं व ज्ञानार्थीयो के उपस्थित रजिस्टर देखें, पिछले कुछ सालों की वार्षिक रिपोर्ट देखी। ज्ञानशाला से बच्चों को कैसे जोड़ें रखना है ऐसे ही विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमें क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर ध्यान रखना है। श्रीमती नीता सोनी ने आमेट ज्ञानशाला की प्रशंशा करते हुए कहा की। ज्ञानशाला बहुत अच्छे से कार्य कर रही ही और यहा के रिकॉर्ड भी बहुत अच्छे है। उन्होंने सभी प्रशिक्षिकाओ को बताया की हम नई पीढ़ी को केसे नए नए तरीकों से अपने संस्कारों से व धर्म से जोड़े रख सकते हैं व छोटे-छोटे बच्चों को नए-नए क्रिएटिव गेम्स के माध्यम से कुछ नया सीखाकर जैन धर्म के बेसिक संस्कार भी दे सके।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत कुमार चोरड़िया, उपाध्यक्ष महेंद्र चोरड़िया, मंत्री मनोहर पितलिया, संरक्षक महेंद्र बोहरा, तेयुप अध्यक्ष योगेश ढिलिवाल, मंत्री विशाल पितलिया महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा, मंत्री हेमालता भंडारी, ज्ञानशाला प्रभारी मनिषा छाजेड़, संयोजिका आशा डूंगरवाल,मुख्य प्रशिक्षिका सज्जन मेहता,सह संयोजिका कोमल भंडारी,प्रशिक्षिका सुमिता चोरड़िया व प्राची कोठारी की उपस्थिति रही। यह सूचना जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।
M. Ajnabee, Kishan paliwal