आमेट

Amet news : ढेलाणा रा मन्दिर मे मारा भेरू जी बिराजे ओ

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : ढेलाणा रा मन्दिर मे मारा भेरू जी बिराजे ओ
Amet news : ढेलाणा रा मन्दिर मे मारा भेरू जी बिराजे ओ

आमेट. 

उपखंड क्षेत्र में गांव ढेलाणा में मेवाड़ का प्रसिद्ध तीर्थ धाम श्री ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर पर पवित्र वैशाख माह के चलते गोल पहनना एवं जडुलियां ऊतारने के कार्यक्रम चल रहे।

इसी दौरान सोमवार रात्रि को जागरण का कार्यक्रम श्री ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 'एक शाम श्री ढेलाना भेरुनाथ के नाम' विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में एक्शन म्युजिक आमेट एवं मातेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप आवरी माता जी के बेनर तले प्रसिद्ध भजन गायक गणेश आवरी माता द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।

जिसमें ढेलाणा का मंदिर में मारा भेरुजी बिराजे,ढेलाणा वाला जग ले लाज मेरी रख ले रे,ढेलाणा भैरू के नाना रे नाना बाजे  गुगरा नखरालो खेले चौक में,देवी रो अगवानी मारो भेरुजी गुगरिया घमकावे, गुगरीया घमकावे भेरूजी गुगरिया गमकावे आदि भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को नाचने व गाने  के लिए मजबूर कर दिया। रात्रि तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे!

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News