आमेट

Amet News : आमेट से 50 किसानो का दल भ्रमण के लिए रवाना

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : आमेट से 50 किसानो का दल भ्रमण के लिए रवाना
Amet News : आमेट से 50 किसानो का दल भ्रमण के लिए रवाना

आमेट. जलग्रहण विकास एवं भू -सरक्षण परियोजना प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 आमेट द्वारा परियोजना क्षेत्र के किसानों का पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हेतु 50 किसानों का दल भ्रमण के लिए प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर, विकास अधिकारी युगराज सिंह चुंडावत, जेईएन तेजसिंह, विषय विशेषज्ञ सीमा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण योजना के अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह मीणा ने बताया की क्षेत्र के किसानों का दल आमेट से रवाना होकर पुष्कर,नागौर में जल ग्रहण विकास कार्य जोधपुर में कादरी भारतीय अनुसंधान परिषद का अवलोकन माउंटआबू, उदयपुर में जल ग्रहण विकास कार्य का भ्रमण कराया जाकर कृषि संबंधित नवीन एवं उन्नत तकनीकी की जानकारी दी जाएगी । जिससे उन्नत तकनीकी से कृषि कार्य कर सके तथा किसानों की जीवन शैली एवं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News