आमेट

आमेट अपडेट : सांसद दीयाकुमारी ने किया आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण-कोरोना वारियर्स के रूप मे नसिंग स्टाफ का किया सम्मान

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपडेट : सांसद दीयाकुमारी ने किया आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण-कोरोना वारियर्स के रूप मे नसिंग स्टाफ का किया सम्मान
आमेट अपडेट : सांसद दीयाकुमारी ने किया आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण-कोरोना वारियर्स के रूप मे नसिंग स्टाफ का किया सम्मान

आमेट. सांसद दीया कुमारी ने आज शनिवार शाम को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. सांसद ने निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकों द्वारा कोविड व जनरल वार्डो मे कि जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने चिकित्सा कर्मियों की सेवा भावना से प्रभावित होकर  कोरोना वारियर्स के रूप मे नगर भाजपा की ओर से ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सूर्या, डां.सुरेश चंदोलिया, डां.एस के वर्मा, डां.सत्यनारायण जीनगर, नर्सिगकर्मी मुस्तफा शेख, मीना चौधरी, सरिता जैन आदि का प्रशंसा पत्र के साथ उपरना ओढाकर सम्मान किया गया. तत्पश्चात सांसद दीया कुमारी व विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड एसडीएम कार्यालय पहुंचें. जहां पर एसडीएम निशा सहारण से आमेट ब्लॉक व नगर क्षैत्र मे कोरोना महामारी पर कि गई व्यवस्थाओं पर जानकारी हासिल कर कोरोना वारियर्स के रूप मे एसडीएम का भी प्रशंसा पत्र व उपरना ओढाकर सम्मान किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सीक उपकरण भेंट करने पर भामाशाह के रूप में भारत विकास परिषद के दिनेश सरणोत, आमेट मित्र मण्डल मुबंई के नवरतन दुग्गड एवं फ्रैन्डर्स एसोसिएशन के एस.बाबुलाल गांधी को भी नगर भाजपा की और से प्रशंसा पत्र के साथ उपरना ओढाकर सम्मान किया गया. सांसद के साथ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र पुरोहित, नगर अध्यक्ष सुनिल गांधी, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेन्द्र लोहार, प्रतापसिंह मेहता, पूर्व सरपंच हजारीलाल गुर्जर, युवा मोर्चा के रमन कंसारा, धर्मचन्द्र खाब्या, मदनलाल पुरोहित, चतर लाल डांगी, पार्षद राधेश्याम खटीक, दिनेश लक्षकार, अरूण मिश्रा, अजय देवपुरा, शिवचरण सिह, नारायणलाल गुर्जर, करणसिंह राव, निर्मला शर्मा, मंजू सरणोत, किरण पगारिया, गीता सोनी आदि उपस्थित थे.

सांसद दीयाकुमारी ने किया आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण-कोरोना वारियर्स के रूप मे नसिंग स्टाफ का किया सम्मान

सांसद दीयाकुमारी ने किया आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण-कोरोना वारियर्स के रूप मे नसिंग स्टाफ का किया सम्मान

सांसद दीयाकुमारी ने किया आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण-कोरोना वारियर्स के रूप मे नसिंग स्टाफ का किया सम्मान

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News