आमेट
आमेट ई-मित्र संघ ने खाद्य सामग्री किट विकास अधिकारी को सौंपी
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। लॉक डाउन के चलतें कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर तहसील के ई-मित्र संघ ने पंचायत समिति के बीडीओ श्री राकेश पुरोहित को 101 खाद्य सामग्री के किट सौंपी। ई-मित्र संघ के अध्यक्ष श्री मांगीलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की कोरोना बीमारी में लगाए गए लॉक डाउन के बाद बेसहारा गरीब लोगों के लिए खाद्य सामग्री के किट समस्त ई मित्र संचालको के सहयोग से बनाकर बीडीओ को भेंट किये। किट में आटा 5 किलो, चावल,1 किलो दाल 1 किलो, नमक 1 किलो ,तेल आधा किलो, मिर्ची 100 ग्राम हल्दी 100 ग्राम आदि खाद्य सामग्री के किट में उपलब्ध है। इस अवसर पर सवश्री अंबालाल, कमलेश सेन, नारायणलाल साहू, संपत प्रजापत, घिसालाल गुर्जर, रविंद्र सिंह, प्रभुलाल गुर्जर, राकेश शर्मा, विक्रम सिंह चौहान, तेजू सेन, कमलेश रेगर, भरत सिंह राव, विक्रम सिंह ढेलाना, बद्रीलाल, कालूराम, निर्मल सोनी, प्रेम कुमावत, जगदीश जाट, भीमराज सिंह, शंकर सिंह, मनोज बुनकर, हिम्मत सालवी, ललित रेगर, अशोक सालवी, किशनलाल जाट, रघुवीर सिंह, महेंद्र प्रजापत, सूर्या सोलंकी, शंभू सिंह चौहान व ई मित्र संघ के अध्यक्ष श्री मांगीलाल पालीवाल मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!