अहमदाबाद

24 श्रेणी पालीवाल समाज रामेश्वर महादेव मंडल अहमदाबाद का भव्य आयोजन 4 अगस्त को

Paliwalwani NEWS...✍️
24 श्रेणी पालीवाल समाज रामेश्वर महादेव मंडल अहमदाबाद का भव्य आयोजन 4 अगस्त को
24 श्रेणी पालीवाल समाज रामेश्वर महादेव मंडल अहमदाबाद का भव्य आयोजन 4 अगस्त को

अहमदाबाद। 24 श्रेणी पालीवाल समाज रामेश्वर महादेव मंडल अहमदाबाद अध्यक्ष श्री दिनेशचंद्र किशनलाल पालीवाल (भगवांदा खुर्द) ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसर इस वर्ष भी श्रावण मास के शुभ अवसर पर 4 अगस्त 2019 को रविवार को प्रात : 11 से दोपहर 3 बजे तक रामेश्वर महादेव पर तृतीय महाप्रसादी एवं स्नेहमिलन के साथ कक्षा 10 वीं, 12 वीं बोर्ड साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय ईयर में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को समाज की ओर से विशेष प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार का वितरत किया जाएगा।

कार्यक्रम का स्थल श्री स्वामिनारायण मंदिर नारणपुरा गाम. सिंधवाइ माताजी के मंदिर के सामने नारणपुरा पर श्री स्वामीनारायण मंहत श्री का प्रवचन भी होगा। आप सभी समाजजनों से सादर आग्रह है कि आपके अपने धार्मिक कार्यक्रम में समय से पहले पधारकर हमें सहयोग प्रदान करें। उपरोंक्त कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9601133803, 8094663273 पर संपर्क किजिए। अध्यक्ष देवीलाल पालीवाल, नरेश पालीवाल (देवियो की मेरडा),़ प्रकाश पालीवाल, सोहन पालीवाल, अनील पालीवाल, सुंदर जोशी, राधेश्याम जोशी, श्याम जोशी, सोहन जोशी, गणेश जोशी आदि का सहयोग सतत् मिल रहा है, ओर सभी सहयोगकर्ता का तन-मन-धन से विशेष सहयोग के साथ योगदान भी मिल रहा है। पुन : सभी समाजजनों से अनुरोध है कि सहपरिवार पधार कर हमें अनुग्रहित करें। उपरोंक्त जानकारी धर्मेन्द्र पालीवाल, नरेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को मुहैया कराई।
● कार्यक्रम स्थल :- श्री स्वामिनारायण मंदिर, नारणपुरा गाम सिंधवाइ माताजी के मंदिर के सामने नारणपुरा, अहमदाबाद।
● विशेष आग्रह :- 24 श्रेणी पालीवाल समाज रामेश्वर महादेव मंडल अहमदाबाद
● निवेदक :- श्री पालीवाल म्युजिकल ग्रुप, संचालक नरेश पालीवाल (देवियो की मेरडा़), मोबाईल नंबर 8094663273-8094582157

paliwalwani
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News