उदयपुर

वंदेमातरम ने मातृशक्तियों के लिए हेल्प लाइन जारी की : मातृशक्ति को मिल रही है मदद

paliwalwani.com
वंदेमातरम ने मातृशक्तियों के लिए हेल्प लाइन जारी की : मातृशक्ति को मिल रही है मदद
वंदेमातरम ने मातृशक्तियों के लिए हेल्प लाइन जारी की : मातृशक्ति को मिल रही है मदद

उदयपुर । वंदेमातरम के श्री रोनक पालीवाल (आरके) ने पालीवाल वाणी को बताया कि वंदेमातरम समय-समय पर आम जनता की आवाज बनकर पीड़ित परिजनों की मदद करने में हमेशा अव्वल रहा है। वंदेमातरम मिशन शक्ति ने महिलाओं के आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन को नई दिशा देने का मिशन शुरू किया है, जिसका अच्छा प्रतिसाद भी देखने को मिल रहा है, कई महिलाओं का आत्म सम्मान वंदे मातरम ने दिलाया। देश में मातृशक्तियों पर बढ़ते अत्याचार को रोकने के उदेश्य से वंदेमातरम ने एक नई पहल करते हुए महिलाओं के हित में हेल्प लाइन जारी करते हुए कहा कि अगर महिलाओं पर किसी भी प्रकार का अत्याचार हो रहा है तो हेल्प लाइन में जारी किए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मदद मांग सकती है। वंदेमातरम आपकी हर संभव मदद करते हुए सहयोग प्रदान करेगा। वंदेमातरम ने हेल्प लाइन के संबंध में संबंधित आपराधिक घटनाओं और समस्याओं के लिए मातृशक्ति हेल्प लाइन 9784992800 के माध्यम से मदद लेने की सलाह दी। वंदेमातरम मिशन शक्ति से महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। मातृशक्ति पर अब अन्याय नही न्याय होगा उसी के तहत एक ऐसा हेल्प लाईन नंबर 9784992800 जारी किया। गरीबों पर हो रहे अत्याचार हो या महिलाओं पर हो रहे जुर्म के खिलाफ लड़ेगा और जरूरी कानूननी मदद एवं उनके दायरे में रहकर ये नंबर अपना काम करेगा...अब कोई मातृशक्ति प्रताड़ित नही होगी। अभी फिलहाल हेल्पलाइन नंबर उदयपुर एवं राजसमंद, राजस्थान जिला में कार्य करेगा तथा शीघ्र ही अन्य जिलों में भी वंदेमातरम अपना कार्य क्षेत्र का विस्तार करेगा। 

वंदेमातरम ने मातृशक्तियों के लिए हेल्प लाइन जारी की : मातृशक्ति को मिल रही है मदद

उदयपुर-राजसमंद, राजस्थान की मातृशक्ति सुरक्षा हेतु हेल्प लाइन मोबाइल नंबर 9784992800 पर संपर्क करें। 

एक नई शुरुआत... बेटी बचाओ...बेटी पढ़ाओ...

● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News