उदयपुर

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री शांतिलाल पालीवाल (राजगुरू) का निधन : उठावना कार्यक्रम आज शाम 4 बजे

paliwalwani
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री शांतिलाल पालीवाल (राजगुरू) का निधन : उठावना कार्यक्रम आज शाम 4 बजे
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री शांतिलाल पालीवाल (राजगुरू) का निधन : उठावना कार्यक्रम आज शाम 4 बजे

उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर समाजजनों के लिए अत्यंत्र बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री शांतिलाल जी पालीवाल (राजगुरु) सुपुत्र स्वर्गीय श्री भूरालाल जी राजगुरु, (मूल निवासी ग्राम कदमाल) वर्तमान निज निवासी डी. ब्लॉक, फ्लैट नंबर 208, शालीभद्र काम्प्लेक्स, समता नगर, बेदला, उदयपुर, राजस्थान का आकस्मिक निधन कल दिनांक 5 जनवरी 2025 रविवार को हो गया हैं. 

उठावना : श्री शांतिलाल जी पालीवाल का उठावना आज दिनांक 6 जनवरी 2025 सोमवार को सायं 4ः30 बजे संस्कृति उद्यान, ग्राम पंचायत बेदला, लाल बोट चौराहे के समीप, मेन रोड बेदला, उदयपुर, राजस्थान पर कार्यक्रम रखा गया हैं. अत : सभी को सूचित होवे.

हम परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करावे तथा उनके विषाद ग्रस्त परिवार जनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम् शांति, शांति, शांति...

सूचनाकर्ता : महेश जोशी मीडिया प्रभारी : संपर्क सूत्र : मोबाइल संवाद 9167411891

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News