उदयपुर

सारथी समूह : उदयपुर शहर पानेरी, मेनारिया समाज करेगा 15 अगस्त को वयोवृद्ध व अतिविशिष्ट अतिथियो का सम्मान : ताश्री मेनारिया मुख्य आकर्षण का केंद्र

राजेन्द्र कुमार पानेरी
सारथी समूह : उदयपुर शहर पानेरी, मेनारिया समाज करेगा 15 अगस्त को वयोवृद्ध व अतिविशिष्ट अतिथियो का सम्मान : ताश्री मेनारिया मुख्य आकर्षण का केंद्र
सारथी समूह : उदयपुर शहर पानेरी, मेनारिया समाज करेगा 15 अगस्त को वयोवृद्ध व अतिविशिष्ट अतिथियो का सम्मान : ताश्री मेनारिया मुख्य आकर्षण का केंद्र

उदयपुर. उदयपुर शहर पानेरी, मेनारिया समाज द्वारा सभी संगठन पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आमंत्रित करते हुए हर्ष हो रहा है कि 15 अगस्त 2021 रविवार को स्वतन्त्रता दिवस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मुख्य अतिथि द्वारा रविवार 15 अगस्त 2021 को प्रात : 11 : 00 बजे समाज भवन में झण्डारोहण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री लोकेशनारायण जी पानेरी (अध्यक्ष, मेनारिया समाज उदयपुर शहर), मुख्य अतिथि श्री मुकेश जी पालीवाल (जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, उदयपुर), विशिष्ठ अतिथि श्री भरत कुमार जी व्यास (विधानसभा मीडिया प्रभारी, वल्लभनगर क्षेत्र) एवं सम्मान ताश्री मेनारिया राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर किया जाएगा साथ ही वयोवृद्ध व अतिविशिष्ट अतिथियो का सम्मान होगा. आदरणीय समाजजनों से सादर निवेदन है कि इस राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में 10 : 30 बजे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल एवं गरिमामयी बनाने में सहयोग प्रदान करावे. सभी आत्मीयजनों से अनुरोध है कि सपरिवार पधारें कोरोनाकाल के पश्चात राष्ट्रीय कार्यक्रम से पुनः शुरुआत की जा रही है. यह समूह समाज में सामन्जस्य नवाचार एवं विचारों के आदान प्रदान होता रहे. इसी उद्देश्य को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रहा है. इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में आप सभी समाजजन का आशीर्वाद व सहयोग अपेक्षित हैं. पुनः आप सभी का हृदय से आभार...।

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News