Sunday, 06 July 2025

धर्मशास्त्र

विवाह के लिए अभी और करना होगा इंतजार, गुरु के उदय होने के बाद भी नहीं होंगी शादियां

Paliwalwani
विवाह के लिए अभी और करना होगा इंतजार, गुरु के उदय होने के बाद भी नहीं होंगी शादियां
विवाह के लिए अभी और करना होगा इंतजार, गुरु के उदय होने के बाद भी नहीं होंगी शादियां

हिंदू धर्म में विवाह के लिए गुरु और सूर्य ग्रह बेहद जरूरी माने जाते हैं। अगर आप भी इस साल अब विवाह मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल 23 मार्च को गुरु उदित होने वाले हैं। लेकिन आज यानि 14 मार्च को सूर्य भी अपनी राशि बदलकर मीन में प्रवेश कर चुके हैं। पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार विवाह के लिए गुरु का उदय होना चाहिए। लेकिन मीन संक्रांति यानि मीन राशि में सूर्य होने के कारण विवाह नहीं किए जाते। आइए हम आपको बताते हैं कि मार्च के बाद कब विवाह शुरू होंगे। इसकी ति​थियां कौन—कौन सी हैं।

मार्च 2022 —
तारा अस्त होने से इस महीने शहनाई नहीं बजेगी।

अप्रैल 2022 —
14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 27

मई 2022 —
2, 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27, 31

जून में 2022 —
1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23, 24

जुलाई 2022 —
4, 6, 7, 8, 9

नवंबर 2022 —
25, 26, 28, 29

दिसंबर 2022 —
1, 2, 4, 7, 8, 9, 14

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News