धर्मशास्त्र

Vastu Tips For Home : अगर आपका मकान भी है ऐसा, तो खूब आएगा पैसा, जानिए

Paliwalwani
Vastu Tips For Home : अगर आपका मकान भी है ऐसा, तो खूब आएगा पैसा, जानिए
Vastu Tips For Home : अगर आपका मकान भी है ऐसा, तो खूब आएगा पैसा, जानिए

कटती हो सड़क —

अगर आपका मकान ऐसी जगह है जहां दोनो कोनों पर सड़क एक—दूसरे को काटती हो या सरल भाषा में कहें तो कॉर्नर का मकान हो तो आपके पास बहुत तेजी से पैसा आएगा। लेकिन उतनी ही तेजी से पैसा निकल भी जाता है। वास्तु श़ास्त्र में ऐसा भी माना जाता है कि अगर आपका घर बांए कॉर्नर पर है यानि दाएं तरफ से सड़क घर की तरफ आए तो महिलाों को और बाएं तरफ से घर की ओर आए तो पुरुषों के जीवन में समस्याएं आती हैं।

L-शेप का मकान —

सड़क के दाई ओर मौजूद एल शेप वाले मकान में रहने वालों को शारीरिक के साथ—साथ आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसा वास्तु शास्त्र में माना जाता है।

V—शेप का मकान —

अगर आपका मकान भी V—शेप की सड़के के बीच कॉर्नर में बना है तो हो सकता है इस स्थिति में आपके कैरियर में उतार—चढ़ाव आए। ऐसी स्थिति में आपको हो सकता है शारीरिक कष्ट भी हो जाएं। ये असर पुरुष और महिलाओं दोनों पर हो सकता है।

अर्धचंद्राकार मकान —

अगर आपका घर अर्धचंद्रकार यानि आधे चांद के घेरे में है तो समझ जाइए ये आपके वास्तु दोष का कारण बन सकता है। इस प्रकार का घर आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। इस स्थिति में घर के सदस्यों में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। इसके अलावा हो सकता है आपको आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News