धर्मशास्त्र

होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दीजिए ये चीजें, बीमारी से लेकर ग्रह-दोष होंगे दूर

Paliwalwani
होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दीजिए ये चीजें, बीमारी से लेकर ग्रह-दोष होंगे दूर
होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दीजिए ये चीजें, बीमारी से लेकर ग्रह-दोष होंगे दूर

Holika Dahan 2023 Upay : 8 मार्च 2023 को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन होती है. इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से होलिका की अग्नि में सारी परेशानियां भी जलकर भस्म हो जाती है.

  • लंबी आयु के लिए: अपनी या आप जिस व्यक्ति की लंबी आयु की कामना चाहते हैं, उसकी लंबाई का काला धागा नापें और दो से तीन बार बराबर लपेटकर तोड़ लें. इस धागे को होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. इससे सारी बलाएं दूर हो जाती है और आयु लंबी होती है.
  • शीघ्र विवाह के लिए: किसी कारण विवाह में देरी हो रही है या बार-बार अड़चने आ रही है तो इसके लिए होलिका की अग्नि में हवन सामग्री को घी में मिलाकर डाल दीजिए. इससे विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होंगी और शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.
  • सुखी वैवाहिक जीवन के लिए: पति-पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव चल रहा है तो इसके लिए घी में 108 बाती को भिगोएं और इसे एक-एक कर परिक्रमा करते हुए होलिका की अग्नि में डालें. इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.
  • आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए: रुपये-पैसों से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए होलिका दहन के दिन घी में भिगोए हुए दो बताशे, दो लौंग और एक पान पत्ते को डाल दें. इन चीजों को होलिका की अग्नि में अर्पित करने से आर्थिक संकट दूर हो जाता है.
  • रोग बीमारी दूर करने के लिए: यदि घर-परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है और इलाज के बावजूद सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काला तिल, फिटकरी, एक सूखा नारियल. इन चीजों को एक साथ लेकर बीमार व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाएं और फिर होलिका की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता है.
  • सुख-समृद्धि के लिए: होलिका दहन की अग्नि में अनाज की आहूति देने का महत्व है. इससे घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है. आप भुट्टा, दाल, चावल, गेहूं आदि जैसी चीजों को होलिका की अग्नि में अर्पित कर सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News