धर्मशास्त्र
Palm Reading : ये निशान बनाते है सरकारी नौकरी के योग, अगर हथेली में हैं इस तरह की रेखाएं तो मिल सकती है सरकारी नौकरी, देखे
Paliwalwani
गुरु पर्वत हों ये निशान:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की हथेली में गुरु पर्वत पर कोई चिह्न होता है तो वह व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है। इसके अलावा गुरु पर्वत पर त्रिभुज चिह्न हो या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छूती हो, तो उन लोगों को भी सरकारी नौकरी मिल जाती है। यदि भाग्य रेखा, जीवन रेखा को काटे और गुरू- शनि पर्वत के बीच से निकले तो ऐसे जातकों को भी सरकारी नौकरी मिलती है।
सरकारी नौकरी में मिलता है उच्च पद:
अगर बुध पर्वत जो कि हथेली की सबसे छोटी उंगली के नीचे होता है, वहां पर त्रिभुज बने तो सरकारी नौकरी का योग बनता है। इसके अलावा यदि किसी जातक की भाग्य रेखा से कोई शाखा निकलकर सूर्य पर्वत पर जाती है तो उसे सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है।
मिलती है सरकारी नौकरी लेकिन आती है परेशानी:
यदि सूर्य रेखा जीवन रेखा से निकलकर सूर्य पर्वत तक टेढ़ी- मेढ़ी होकर जाए तो जातक को सरकारी नौकरी मिलती है लेकिन उसे नौकरी में मुश्किलें भी आती हैं। जैसे- बार-बार ट्रांसफर होना, अधिकारियों-सहकर्मियों से न पटना।
वृत, त्रिभुज और वर्ग का हो निशान:
किसी व्यक्ति की हथेली पर सूर्य और शनि पर्वत उभरा हुआ हो या फिर गुरु पर्वत पर कोई वृत, त्रिभुज, वर्ग या कोई छोटी रेखा भाग्य रेखा से आकर मिलती हो, तो उस व्यक्ति के भाग्य में सरकारी नौकरी के योग बनते हैं।
30 साल तक मिल जाती है नौकरी:
किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है तो उस व्यक्ति में कौशल और निपुणता भरी रहती है। ऐसे व्यक्ति को जीवनकाल के 30 वर्षों के अंदर ही कोई सरकारी नौकरी मिल सकती है।