राज्य

Maggi Price Hike : करोडो लोगो की फेवरिट मेगी अब हो गई है महंगी, अब चुकाने होंगे इतने रूपये

Paliwalwani
Maggi Price Hike : करोडो लोगो की फेवरिट मेगी अब हो गई है महंगी, अब चुकाने होंगे इतने रूपये
Maggi Price Hike : करोडो लोगो की फेवरिट मेगी अब हो गई है महंगी, अब चुकाने होंगे इतने रूपये

अभी कुछ दिनों पहले अटकले लगाई जा रही थी पांच राज्यों के चुनाव ख़त्म हो जाने के बाद पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। लेकिन चुनाव खत्म हो जाने के बाद अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है। लेकिन आम लोगो के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है। देश के करोडो लोगो के फेवरिट मेगी अब हो गई है महेंगी।

महंगाई की मार अब मैगी और चाय-कॉफी पर भी पड़ गई है। दरसल मैगी बनाने वाली कम्पनी नेस्ले ने अपनी ज्यादातर प्रोडक्ट की कीमतों में इजाफा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार नेस्ले ने मैगी की कीमतों में 9 से 16 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। इसके बाद आपको 12 रुपये वाली मैगी खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बता दें बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं।

12 वाली मैगी हो गई 14 की

आपको बता दें मैगी मसाला नूडल्स का 70 ग्राम वाला पैकेट अब 12 की जगह 14 रुपये का मिलेगा। मैगी की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं, मैगी का 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में 3 रुपये का इजाफा हुआ है और 560 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में करीब 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। जिसके बाद इसकी कीमत 96 रुपये से बढ़कर 105 रुपये हो गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News