राज्य

दिल्ली में बिना पगड़ी के खुले बालों में दिखा अमृतपाल, फाइनेंसर कलसी का पाकिस्तानी से है लिंक

Paliwalwani
दिल्ली में बिना पगड़ी के खुले बालों में दिखा अमृतपाल, फाइनेंसर कलसी का पाकिस्तानी से है लिंक
दिल्ली में बिना पगड़ी के खुले बालों में दिखा अमृतपाल, फाइनेंसर कलसी का पाकिस्तानी से है लिंक

नई दिल्ली. खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह का एक नया वीडियो सामने आया है। दिल्ली में वह अपने साथी पपलप्रीत सिंह के साथ जाता दिखाई दे रहा है। वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है। अमृतपाल ने अपने बाल खोल रखे हैं और पीछे पपलप्रीत सिंह चल रहा है।

फिलहाल पुलिस की ओर से इस CCTV फुटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पंजाब पुलिस अमृतपाल को 11वें दिन भी ढूंढ रही है, लेकिन अब तक वह पकड़ से बाहर है।

अमृतपाल के फाइनेंसर का पाकिस्तानी लिंक

अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत कलसी का लिंक पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे के साथ सामने आया है। दरअसल, कलसी दुबई स्थित साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा था। माना जा रहा है कि वह सिर्फ दो महीने के लिए दुबई गया था।

कलसी के दुबई में रहने की व्यवस्था कथित रूप से खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर लंडा ने की थी। पुलिस को पहले ही सबूत मिल चुके हैं कि अमृतपाल और दलजीत कलसी दोनों ही पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के संपर्क में थे।

नेपाल ने अमृतपाल को सर्विलांस पर रखा

अमृतपाल सिंह को नेपाल पुलिस ने अपनी सर्विलांस लिस्ट में रख लिया है। हाल ही में उसके नेपाल में होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने नेपाल सरकार को इस बारे में अलर्ट किया था।

भारत सरकार ने नेपाल सरकार से अपील की थी कि उसे किसी तीसरे मुल्क में भागने न दिया जाए और अगर वह नकली पासपोर्ट की मदद से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। इस रिक्वेस्ट के बाद नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन ने अमृतपाल को सर्विलांस पर रख लिया है।

अमृतपाल की तस्वीरें हुईं वायरल

वहीं अमृतपाल की फरारी के दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर साथी पपलप्रीत के साथ सेल्फी थी, जिसमें दोनों एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए। इसके बाद दोनों की जुगाड़ू रेहड़े पर बैठे हुए की तस्वीर सामने आई। पहले उसे इसी रेहड़े पर CCTV कैमरे में देखा गया था।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News