रतलाम/जावरा

राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 6 भाइयों की बहन श्रीमती लीला बाई राठौर का देवलोक गमन : आत्मीय विन्रम श्रद्वांजलि अर्पित

जगदीश राठौर
राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 6 भाइयों की बहन श्रीमती लीला बाई राठौर का देवलोक गमन : आत्मीय विन्रम श्रद्वांजलि अर्पित
राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 6 भाइयों की बहन श्रीमती लीला बाई राठौर का देवलोक गमन : आत्मीय विन्रम श्रद्वांजलि अर्पित

रतलाम : (जगदीश राठौर...✍️)

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती लीला बाई राठौर का दिनांक 7 मार्च 2023 को आकस्मिक दुखद निधन हो जाने के कारण समाज में गहरा शोक छा गया.

आप सर्वश्री स्वर्गीय सेवाराम राठौर शाजापुर की पुत्री एवं स्वर्गीय मांगीलाल राठौर (पूर्व अध्यक्ष शाजापुर), स्वर्गीय भागीरथ राठौर,  बाबूलाल राठौर (बैंक वाले) स्वर्गीय श्री रमेश राठौर (इंजीनियर) तथा अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह  राठौर (सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर पुलिस प्रॉसीक्यूशन इंदौर), राधेश्याम राठौर की बड़ी बहन एवं प्रभुलाल राठौर की माताजी अंकित राठौर की दादी मां, लक्ष्मीनारायण राठौर (लच्छू भैया) सत्येंद्र, हरिओम राठौर, सुरेश राठौर, दिनेश राठौर, अशोक राठौर, दीपक राठौर (राजा), भूपेंद्र राठौर, संजय राठौर, अभिजीत सिंह (अपर लोक अभियोजक इंदौर), विकी राठौर (युवा अध्यक्ष शाजापुर राठौर समाज) की भुआजी का देवलोक गमन दिनांक 7 मार्च 2023 (मंगलवार) को हो गया हैं. 

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार एवं रविंद्र राठौर पत्रकार ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री देवीलाल राठौर (बाबूजी), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चूलेश्वर सिंह राठौर एवं महासभा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि स्वर्गीय (दिवंगत) श्रीमती लीला बाई राठौर को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करते हुए राठौर परिवार पर जो वज्रपात हुआ हैं, उसे सहन करने की परमपिता परमेश्वर असीम शक्ति प्रदान करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News