रतलाम/जावरा
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीलाल राठौर ने 36 पदाधिकारीयों की नियुक्ति
जगदीश राठौररतलाम. (जगदीश राठौर) अखिल भारतीय राठौर क्षेत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीलाल राठौर (बाबूजी) के निर्देश पर राष्ट्रीय महामंत्री मनोज राठौर भोपाल ने 36 पदाधिकारीयों का मनोनयन किया है.
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर पत्रकार, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री राजेश राठौर शिवपुरी व राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख सुरेंद्र सिंह राठौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मनोनीत पदाधिकारीयों में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 09 राष्ट्रीय संगठन मंत्री, 04 मंत्री 04 सह मंत्री एवं 06 राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होंगे.
- मनोनीत पदाधिकारी यह है : संजय राठौर इंदौर, तेज कुमार राठौर उज्जैन, कन्हैयालाल राठोर खरगोन, सुरेंद्र राठौर जबलपुर, दिनेश राठौर जबलपुर, डॉ. आर एस राठौर छतरपुर, राकेश राठौर खोए वाले ग्वालियर, रमेश राठौर गुड़गांव, संतोष राठौर मुंदी, रामजी राठौर मुरैना, नरेंद्र मोतीलाल राठौर गुना, महेश राठौर धूलिया (महाराष्ट्र), आरबी सिंह राठौर नई दिल्ली (सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) रघुवीर राठौर मुरैना, दिलीप राठौर खरगोन, खुमान सिंह राठौर विदिशा, घीसालाल राठौर पचोर, रवि राठौर ललितपुर, गोकुल सिंह राठौर ग्वालियर, हरी बाबू राठौर ग्वालियर, परसराम राठौर नई दिल्ली (सभी संगठन मंत्री) महाराज सिंह राठौर विदिशा, रमेश राठौर पेठे वाले नई दिल्ली, हाकिम सिंह राठौर ग्वालियर, संतोष मतिराम राठौर लश्कर (सभी मंत्री) रामदास जी राठौर मुरैना, सुदामा प्रसाद राठौर नई दिल्ली, धर्मवीर सिंह राठौर ग्वालियर, हरिओम राठौर मुरार ग्वालियर (सभी सह मंत्री), राधेश्याम राठौर देवास, मुकेश राठोर विदिशा, ओमप्रकाश राठौर खरगोन, मनोज राठौर (गोहदिया वाले) पवन राठौर ग्वालियर, रूप नारायण राठौर नई दिल्ली (सभी प्रचार मंत्री).
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीलाल राठौर ने यह नियुक्तियां करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों से आशा व्यक्त की सभी पदाधिकारी महासभा को मजबूत बनाने के लिए अपनी सक्रियता का निर्वाह करें.
jsk
HISTORY : समाचार संप्रेषण : जगदीश राठौर पत्रकार व राष्ट्रीय सह प्रवक्ता अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा 9425490641