रतलाम/जावरा
कांग्रेस ने विकास के नाम पर कमजोर ओर दलित वर्ग को छला-भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडेय का आरोप
जगदीश राठौरजगदीश राठौर M. 94254490641
रतलाम :
जनजातीयो का विकास तो दूर उनका इतिहास तक भुलाया गया। कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए न आश्रम शालाए थी ना छात्रावास, उनको स्कूल से दूर रखकर मजदूर बनने पर मजबूर किया। सामान्य वर्ग के गरीबो के लिए कभी कोई योजना नही बनाई। कांग्रेस ने दलित, कमजोर, जनजातीय व सामान्य को केवल वोट का एजेंडा समझा वही भाजपा सरकार दलित, कमजोर वर्ग की चिंता कर उनकी ताकत बनी।
वनाधिकार कानून के तहत पट्टो का वितरण किया। सामान्य वर्ग के छात्रों को भी छात्रवर्ती का लाभ मिल रहा है। भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास, स्व रोजगार योजना व डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना लागू की, जिससे स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे उक्त बात जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार डॉ.राजेंद्र पांडेय ने जावरा ग्रामीण मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही। जनसंपर्क के दौरान सासंद सुधीर गुप्ता भी उपस्थित रहे।
भाजपा विधानसभा प्रभारी महेश सोनी व मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन, रजत सोनी ने बताया कि को डॉ. पाण्डेय ने शनिवार को इस्लामपुरा, मुंडलाराम, मुण्डली, भेसाना, भुट्टाखेड़ी, रूपनगर, रिछाचांदा, परवलिया, ढोढर, सरसोदा, कलालिया, मातामेलकी, दाहखेड़ा, झालवा, बागाखेड़ा, अर्नियापिथा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणो में भारी उत्साह दिखा व विभिन्न स्थानों पर डॉ.पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत कर फलों से तोला गया। डॉ.पाण्डेय को युवाओं के साथ साथ वरिष्ठजनो का समर्थन भी मिल रहा है।
जनसंपर्क के दौरान सैकड़ो की संख्या मे भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 13 नवंबर सोमवार का भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडे का जनसंपर्क ** भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडेय का 13 नवंबर सोमवार का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है। प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दौरा कार्यक्रम मठ मंदिर नया मालीपुरा से प्रारंभ होगा जो भारत कॉलोनी, रपट रोड, बड़ा मालीपुरा, भड भुजा चौक, पुल बाजार, गुन्ना चौक, हाथी खाना, नरसिंहपुरा, बड़ी होली, शीतला माता क्षेत्र, ररोतिया गली, महिद गेट, हिंदू छिपा पूरा ,सागर मोती परिसर, रावण दरवाजा, जबरन कॉलोनी, काशीराम कॉलोनी, सुगंधश्री परिसर, मोहन परिसर, रतन राज परिसर, शुभ लाभ परिसर, राजेंद्र विहार, खाचरोद नाका, लहसुन मंडी रोड, पहाड़िया रोड, अरिहंत कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड, इकबाल गंज, यादव मोहल्ला, जवाहर नगर, इंदिरा कॉलोनी, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, पिपलोदा रोड, श्रीनगर कॉलोनी, प्रताप नगर कॉलोनी, नित्यानंद धाम कॉलोनी, पटेल नगर कॉलोनी, राठौर कॉलोनी, नाहर कॉलोनी, राजीव कॉलोनी एवं जोशी बटालियन पर समाप्त होगी।