रतलाम/जावरा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री टीकमचंद्र राजगुरू का निधन
sunil paliwal-Anil paliwalरतलाम :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री टीकमचंद्र पिता ब्रह्मलीन श्री धन्नालाल जी राजगुरु (ग्राम. कदमाल) का कल दिनांक 3 मार्च 2023 को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 4 मार्च 2023 को सुबह 11 : 00 बजे निज निवास एल/87 जवाहर नगर, रतलाम, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंचेगी.
आप सर्वश्री गौरीशंकर राजगुरु के अनुज शांतिलाल राजगुरु के काकाजी एवं विवेक राजगुरू, विशाल राजगुरु के पूजनीय पिताजी तथा विजय व्यास, अजय व्यास, प्रदीप व्यास (ग्राम. खांखला) के बहनोई थे. उक्त जानकारी इंदौर के समाजसेवी श्री राजेश पुरोहित (ग्राम. गुड़ला) ने पालीवाल वाणी को दी.