रतलाम/जावरा

शासकीय चिकित्सालय में काया कल्प योजना में किए गए बाहरी सुंदरता पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप : डीपी धाकड़

Paliwalwani
शासकीय चिकित्सालय में काया कल्प योजना में किए गए बाहरी सुंदरता पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप : डीपी धाकड़
शासकीय चिकित्सालय में काया कल्प योजना में किए गए बाहरी सुंदरता पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप : डीपी धाकड़

जावरा :

रतलाम जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने शासकीय अस्पताल को कायाकल्प योजना में रिपेयरिंग के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए गए हैं. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार रात को  हुआ. जब रात में सिस्टर सीटिंग रूम की छत पर लगी फाइबर शीट को तोड़ता हुआ, प्लास्टर धड़ाम से गिरा. 

चूंकि पूरे अस्पताल की छत को फाइबर शीट से तैयार किया गया हैं. रिपेयरिंग छत स्टाफ रूम में गिरी तब पता चला कि यह प्लास्टिक की सीट लगा करके हॉस्पिटल को नया करने का तमाशा किया गया था. ऊपर से छत गिर रही है, नीचे टॉईल टूट रही हैं.  

मध्य प्रदेश भूतपूर्व मुख्यमंत्री और जावरा विधान सभा से विधायक रहे, डॉ. कैलाश नाथ काटजू द्वारा 1962 में बने. इस अस्पताल को कभी कलर करके कभी टाईल लगा करके कभी प्लास्टिक की सीट लगा करके भाजपा नेता अपना नाम लिखवा रहे हैं और जिन्होंने इस भव्य इमारत को बना नगर को जिला अस्पताल स्तर की सुविधा दी थी. उनका फोटो तक वहां से गायब कर दिया गया. इन सब समस्या को लेकर के आज सुबह जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने पूरे अस्पताल का दौरा किया तब इसकी पोल खुली.

श्री धाकड़ ने पालीवाल वाणी को बताया कि शासकीय चिकित्सालय जावरा में 25 डॉक्टर के पद स्वीकृत हैं, परंतु मात्र 14 डॉक्टर ही कार्यरत हैं. सीटी स्कैन मशीन 2 साल से धूल खा रही हैं. ऑपरेशन थिएटर सालों से बंद पड़ा हैं. ब्लड बैंक का पता नहीं हैं. ऊपरी रंग रोगन को छोड़ दिया जाय तो अस्पताल की हालत खस्ता हाल है. अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी और लीपा पोती से कभी भी हादसा हो सकता हैं. 

श्री धाकड़ ने चिंता व्यक्त करते हुए उल्लेख किया कि कुछ वर्ष पूर्व जिला चिकित्सालय हादसा हो चुका है, जिसने बिल्डिंग का एक हिस्सा धराशाई होने से कई मरीजों उनके परिजनों की जान चली गई थी. जावरा में भी यही स्थिति निर्मित होने की आशंका व्यक्त की. जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने अस्पताल के कायाकल्प योजना में रिनोवेट हुए कार्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में 50 प्रतिशत से अधिक कमीशन का खेल चल रहा हैं. कांग्रेस का सिपाही होने के चलते धाकड़ ने कहा यह नही होने दूंगा, ओर सारी पोल पोती जनता के समाने खोलकर भाजपा सरकार में होने भष्ट्राचार अब समाने दिख रहा हैं.

जगदीश राठौर M. 9425490641

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News