राजसमन्द

Paliwal News : तुलसी विवाह एवं स्नेह भोज का आयोजन मोरचना में

paliwalwani
Paliwal News : तुलसी विवाह एवं स्नेह भोज का आयोजन मोरचना में
Paliwal News : तुलसी विवाह एवं स्नेह भोज का आयोजन मोरचना में

रमेश पुरोहित जेतपुरा

मोरचना. पालीवाल समाज के गांव मोरचना जिला राजसमंद, राजस्थान में कल तुलसी विवाह एवं स्नेह भोज का आयोजन मोरचना में आयोजित किया जा रहा हैं. आयोजन के साक्षी बनेने समस्त जोशी परिवार एवं ग्रामवासी मोरचना.

तुलसी विवाह एवं स्नेह भोज का आयोजन कार्तिक शुक्ल 9 दिनांक 10 नवंबर 2024 रविवार को दोपहर 3. 00 बजे कलश, बिंदोली रात्रि 8.00 बजे एवं तुलसी विवाह कार्तिक शुक्ल 10 दिनांक 11 नवंबर 2024 सोमवार को प्रात : 9. 15 बजे एवं महाप्रसादी सोमवार 11 नवंबर 2024 को सायं 4.00 से आपके आगमन तक मोरवना में रखी गई है.

आयोजन समस्त जोशी परिवार एवं ग्रामवासी, मोरचना परिवार आप से विशेष आग्रह करता है कि आप समस्त धार्मिक स्नेहीजन आयोजन में सादर आमंत्रित है. आपके पधारने से हमारा सौभाग्य होगा और तुलसी विवाह के आप सभी साक्षीगण भी होगे.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News