राजसमन्द
पालीवाल खेलकुद : पालीवाल समाज की दसवीं बॉलीबाल प्रतियोगिता पंजीयन की अंतिम तिथि 10 फरवरी : श्री मांगीलाल पालीवाल
Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwalराजसमंद । (मनोज पालीवाल -भगवानदा खुर्द...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी की दसवीं बॉलीबाल प्रतियोगिता 14 फरवरी 2021 को बोरज का खेड़ा में आयोजित की जा रही हैं। समस्त समाज बंधुओं को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि दसवीं समाज स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 फरवरी 2021 रविवार को ग्राम. बोरज का खेड़ा में होगा। अतः सभी से अनुरोध है कि अपने गांव की टीमों का पंजीयन दिनांक 10 फरवरी 2021 तक निम्न में से किन्ही के भी संपर्क कर अपनी इंट्री शाम 5 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उसके बाद किसी भी टीम को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोजन समिति अध्यक्ष श्री मांगीलाल जी पालीवाल मो. संवाद 9929826841 (बोरज का खेड़ा) ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी।
● शंकरलाल जोशी (मुंडोल) संयोजक 6375284259
● रामरतन जी (मोरवड़) सह संयोजक 9784294098
● मनोहर जी (चारभुजा) सह संयोजक 7976480963
● ख्यालीलाल जी (तासोल) सह संयोजक 8890654169
● राजेश जी (मण्डा) सह संयोजक 9785360721
● भरत जी (मण्डा) सह संयोजक 9829031532
● कैलाश जी (भाणा) सह संयोजक 9530038763
● विनोद जी (साकरोदा) सह संयोजक 9602302621
● ओमप्रकाश जी सलोदा (नाथद्वारा) सह संयोजक 9929090439
प्रतियोगिता गत वर्ष की तरह शूटिंग ओर स्मेसिंग दोनो पद्धति से रखी गई है। पंजीकरण शुल्क 100 रुपये प्रति टीम पूर्ववत रहेगा।’
निवेदक- 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर एवं आयोजनकर्ता 24 श्रेणी पालीवाल समाज बोरज का खेड़ा’
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406