राजसमन्द
पसुंद के युवा सरपंच श्री अयन जोशी की अपील पर भामाशाह ने दिल खोलकर दी आर्थिक सहयोग राशि : जरूरतमंदों को मिली मदद
M. Ajnabee-Kishan Paliwalपसुंद। राजसमंद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के कारण उत्पन्न खाद्यान्न एवं राशन संकट जनता को राहत दिलाने में पंचायत राज से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों द्वारा बेहतरीन प्रबंधन कर जनता को राहत पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में पसुंद ग्राम पंचायत में युवा सरपंच श्री अयन जोशी की अपील पर अब तक भामाशाह श्री ओमप्रकाश जी मंत्री- मंत्री मार्बल की ओर से 12000 रुपए, श्री नारायणजी तापड़िया मार्बल व्यवसायी भामाशाह 12000 रुपए, वेंकटेश मार्बल के श्री भगवती प्रसाद जी बियानी 12000 रुपए, राजस्थान मार्बल श्री राधेश्याम जी 12000 रुपए, श्री रामेश्वर जी गुर्जर शिक्षक मोरचना 1100 रुपए, श्री दिनेश रतनलाल जी जोशी-इंडियन मार्बल की ओर से 11000 रुपएं, भैरुनाथ मोबाइल श्री देवेंद्र कुमावत की ओर से 2100 रुपए, दुर्गासिंह जी आशिया हैड साहब की ओर से 11000 रुपए, श्री महेश प्रतापसिह जी लखावत करणी मार्बल पसुंद 50000 रुपए, श्री नटवरसिंह चौहान खारण्डीया- शुभलक्ष्मी मार्बल्स 51000 रुपएं, श्री राजू भाई टांक 21000 रुपए, मित्र मंडल श्री गणेश जी 15000 रुपए एंटरटाईनमेन्ट मार्बल 5100 रुपए, श्री सुरेश प्रजापत पसुंद द्वारा 2000 रूपए, श्री मयंक भारद्वाज 500 रुपए सहित कुल 2,17,800 दो लाख सत्रह हजार आठ सौ रुपए की आर्थिक सहयोग राशि प्राप्त हुई। साथ ही मोरचना मित्र मंडल की ओर से 274 राशन किट, अक्षय पात्र की ओर से 40 किट वितरण हुए है। ग्राम विकास अधिकारी श्री राजेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि जनजाति बाहुल्य पंचायत के समस्त अनुसूचित जाति जनजाति परिवार दिहाड़ी मजदूर एकल महिला मुखिया के परिवार इत्यादि लगभग 550 पांच सौ पचास से अधिक परिवारो को शक्कर, पत्ती, मिर्च, हल्दी, धनिया, नमक, चावल, दाल, तेल, आदि राशन के पैकेट तैयार कर वितरित किये जा चुके है एवं भविष्य में आवश्यकता होने पर तत्काल पूर्ति हेतु 200 रिजर्व रख रखे है। सभी भामाशाह को पालीवाल वाणी परिवार की ओर से धन्यवाद तथा आपकी देशभक्ति को पुरा प्रसुंद गांव सहित राजसमंद जिला आपके सहयोग की सराहना करता है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!