राजसमन्द

पालीवाल समाज सुंदरचा के श्री राकेश बागोरा ने तीन दिन खूब रूलाया...दया किसी की नहीं आई

Vinod Bagora ... ✍
पालीवाल समाज सुंदरचा के श्री राकेश बागोरा ने तीन दिन खूब रूलाया...दया किसी की नहीं आई
पालीवाल समाज सुंदरचा के श्री राकेश बागोरा ने तीन दिन खूब रूलाया...दया किसी की नहीं आई

सुंदरचा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सुंदरचा का हंसता मुस्कुराता नुरानी चेहरा, हम सबका लाड़ला युवा श्री राकेश पिता माधवलाल जी बागोरा का दिनांक 8 मई 2019 को मकसद में हार्ट अटैक आ जाने से आकस्मिक निधन हो गया। जिसका पार्थिव शरीर आज सुंदरचा जिला राजसमंद, राजस्थान पहुंचा। जिसकी अंतिम यात्रा 13 मई 2019 को सुंदरचा, जिला राजसमंद, राजस्थान से निकलकर सुंदरचा मुक्तिधाम में शाम 5 बजे दाह संस्कार हुआ। इस मौके पर समूचा सुंदरचा गांव में गमगीन माहौल हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

● तीन खूब रूलाया...दया किसी की नहीं आई

युवा सम्राट श्री राकेश पिता माधवलाल बागोरा अपने परिवार के लालन-पालन करने के लिए...एक उम्मीद की किरण लिए...काम की तलाश में...विदेश मकसद चला गया...परिवार वाले भी बड़े खुश थे कि उनका बेटा विदेश में काम करने गया...रिश्तेदार, सुसराल पक्ष हो दोस्त सबको जाते समय एक ही बात बोल गया था...में चला रहा हुं मेरे पीछे मेरे परिवार का खुब ध्यान रखना...सबने खुशी-खुशी विदा करते हुए कहां था...हमें तुम भूल मत जाना...फोन जरूर करना...इसी उम्मीद से माता-पिता, पत्नि बच्चों ने विदेश मकसंद भेजा था...जल्दी लौट कर आ जाना...कुछ समय गुजरा...फोन से संपर्क बना रहा...सभी एक-दुसरे का ध्यान रखने की बात कहते हुए खुश नजर आ रहे थे...कि अचानक बागोरा परिवार पर ना जाने किस की बुरी नजर लग गई। तीन दिन पहले दिनांक 8 मई 2019 को अचानक मकसद से बुरी खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया...किसी को यकिन ही नहीं हो रहा था...कि अचानक हंसते-खेलते परिवार में ना जाने किस की नजर लग गई...परिवार वाले बदवास हालत में फोन पर फोन लगा रहे थे कि कहीं राकेश की आवाज सुनाई दे जाए...लेकिन परिवार के प्रति ईश्वर को दया नहीं आई...जैसे ही राकेश की मौत की खबर लगी वैसे ही सुंदरचा सहित पालीवाल समाज में शोक की लहर छा गई। 40 वर्ष की अल्पआयु में अचानक चला जाना, हम सबके लिए पीड़ादायक घटना है। ईश्वर को भी दया नहीं आई जब उसके छोटे-छोटे बच्चे लड़का धीरज ओर पुत्री लक्की को बिना सोचे समझे अकेला छोड गया वही परिवार में माता-पिता, पत्नि का भी ख्याल नहीं रखा...ईश्वर तु कितना कठोर बन कर परिवार पर वज्रपात करता है। ऐसी जिंदगी ही क्यों दी, जो इतनी कम उम्र में इतनी जल्दी हम सबको रोता-बिखलता छोड़कर स्वर्गलोक की ओर प्रस्थान कर गए...अभी तुम्हारी उम्र थी क्या, जो कम उम्र में परिवार पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप गए।

● आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित

श्री राकेश बागोरा को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सुंदरचा, बजरंग दल, सुंदरचा ग्रामवासी सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
सुंदरचा ग्रामवासी की ओर से शत्...शत्...नमन...विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-विनोद बागोरा...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News