राजसमन्द

एक वोट सरपंच श्री गोपालकृष्ण पालीवाल के नाम-बेट पर लगाकर विजय बनाएं

Sunil paliwal-Anil bagora
एक वोट सरपंच श्री गोपालकृष्ण पालीवाल के नाम-बेट पर लगाकर विजय बनाएं
एक वोट सरपंच श्री गोपालकृष्ण पालीवाल के नाम-बेट पर लगाकर विजय बनाएं

राजसमंद। सेवा छोटी हो या बड़ी सेवा तो सेवा ही होती है, कोई दिखा...दिखा कर काम करता है, तो कोई मौन रहकर वो सभी कार्य करता जाता है, जिसे उसे इतना भी पता नहीं उसने अपनी जनता के लिए कितना कार्य किया। नाम किसी का मोहताज नहीं होता...जब भी दुर नजर तक दिखाई देखा तो एक नाम हमारे अपने परिजित श्री गाोपालकृष्ण पालीवाल का नाम भी सुनहरे अक्षरों में अंकित दिखाई दे जाएगा...जनता से भी हम सभी उम्मीद करते है कि आपका एक वोट बेट के साथ मोहर जरूर लगाकर आपके बीच सदैव सहज भाव से मिल झुलकर रहना वाला आपके छोटे भाई श्री गोपालकृष्ण पालीवाल के नाम पर जरूर पड़े। वक्त बेवक्त कठिन डगर पर जाबांज सिपाही बनकर आपकी सेवा में दिन-रात लगा रहता है, ऐसे उम्मीद्ववार को सरपंच के पद पर एक बार सेवा का मौका जरूर मिलना चाहिए...वोट मंगाने के लिए तो कई आ जाएगे लेकिन काम के समय आपका अपना उम्मीद्ववार सरपंच श्री गोपालकृष्ण पालीवाल ही चारों तरफ नजर आएगा...श्री गोपालकृष्ण के पिता श्री विजय शंकर पालीवाल राजसमंद के छोटे से कस्बे देवथड़ी पोस्ट सुंदरचा जिला राजमसंद के निवासी है। आपके पिताजी सेवानिवृत्त अध्यापक है जो साधारण परिवार से है। गोपालकृष्ण पालीवाल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने ही गांव देवथड़ी से पूरी कर उच्च अध्ययन कर एलएलबी एम कॉम डीएलएल उदयपुर से पूर्ण किया। तत्पश्चात एक कार्यकर्ता के रूप में राजनीति के क्षेत्र में रुझान बढ़ाया छोटे-छोटे दायित्व का निर्वहन करते हुए पार्टी में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के पद पर रहकर भी कार्य किया तथा पार्टी ने उक्त व्यक्ति को ईमानदार जुझारू वक्ता के रूप में स्वीकार कर अनेक तरहा के पदों का दायित्व सौंपा। आप सदस्य मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदाता समिति उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल का सदस्य भी बनाया गया। सरल स्वभावी व जिम्मेदार को पंचायत वासी द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु ग्राम पंचायत सुंदरचा से श्री गोपालकृष्ण पालीवाल को अपना एक वोट देकर विजय बनाएं जाने की अपील सभी जिम्मेदारों ने की ओर ग्रामीणवासियों की ओर से भरोसा भी दिलाया कि अगर श्री गोपालकृष्ण पालीवाल के चुनाव चिन्ह बेट पर मोहर लगाकर अपना एक अमूल्य वोट से विजय बनाकर गांव को विकास की ओर ले जाए। पालीवाल वाणी प्रतिनिधि, सांवरिया रामायण मंडल सचिव  श्री सचिन व्यास (इंदौर) को जैसा दिखाई दिया, वैसा पैगाम सुंदरचा की जनता के नाम लिख दिया...आप ओर हमारा कर्तव्य है कि आप सभी निःस्वार्थ भाव से अपने उम्मीद्ववार का चयन करते समय बेट पर मोहर लगाकर कर्जा जरूर चुका देना...आपके एक...एक वोट से हार ओर जीत होती है, इसीलिए अपना अमूल्य वोट सोच समझकर मतदान वाले दिन जरूर वोट करने जाना ओर श्री गोपालकृष्ण पालीवाल के बेट पर मोहर लगाकर सहयोग प्रदान करें। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406, 9827052406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Sunil Paliwal-Indore M.P.

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ... 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News