राजसमन्द
के.के. पेट्रोल पेट्रोल पंप का भव्य शुभारंभ 28 जनवरी को
Sunil Paliwal-Anil Bagoraमहासतियों की मादड़ी । पालीवाल ब्राह्मण समाज के युवा समाजसेवी एवं इंका नेता श्री महेन्द्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ जी की असीम आशीवाद से के.के ग्रुप अंबाजी के नवीन प्रतिष्ठा के.के. पेट्रोल पंप का भव्य शुभारंभ दिनांक 28 जनवरी 2021 को सुबह 11 : 00 बजे ग्राम. महासतियों की मादड़ी तहसील कुंवारिया जिला राजमसंद, राजस्थान पर होगा। इस मौके पर सर्वश्री कन्हैयालाल जोशी, कैलाश कुमार जोशी, छगनलाल जोशी, सुरेश कुमार जोशी, भेरूलाल जोशी एवं जोशी-नागदा परिवार अतिथियों का स्वागत सत्कार करेगे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406