राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरलाल पुरोहित का निधन
Paliwalwaniराजसमंद :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी तीरों का धायलां के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरलाल पिता श्रीलाल जी पुरोहित का आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को प्रात : निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को प्रात : 10. 30 बजे निज निवास ग्राम. तीरों का धायलां जिला राजसमंद, राजस्थान से गोमती नदी तीरों का धायला मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री पृथ्वीराज पुरोहित, प्यारेलाल पुरोहित उज्जैन निवासी के बड़े भाई साहब व ब्रह्मलीन मोहनलाल पुरोहित एवं लक्ष्मीलाल पुरोहित के पूजनीय पिताजी और चेतन पुरोहित राहुल पुरोहित के दादाजी तथा ग्राम. आमेट निवासी प्रकाश बागोरा के ससुर जी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी गोवर्धन पालीवाल और भागवतीलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.