राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पालीवाल का निधन
paliwalwani
देवगढ़. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी देवगढ के सभी आत्मीय जनों को परम दुखः के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पिता स्व. रंगलाल जी पालीवाल का कल दिनांक 24 जनवरी 2025 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को शनिवार को दोपहर 1 : 00 बजे निज निवास देवगढ़ (पेट्रोल पंप के सामने) से मुक्तिधाम जायेगी. समाजसेवी श्री महेश पालीवाल देवगढ एवं श्री मुकेश भुरालाल बागोरा इंदौर (ढेलाणा) ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
- शोकाकुल परिवार : जगदीश पालीवाल, ख्यालीलाल पालीवाल (पुत्र) आशीष पालीवाल (सुपौत्र), धर्मचंद पालीवाल (भाई), हरीश पालीवाल, जयप्रकाश पालीवाल (भतीजे) एवं समस्त पुरोहित (पालीवाल) परिवार