राजसमन्द
दिल्ली में भावना पालीवाल को मिला वुमन एम्पावरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड
paliwalwaniकैट ने विराट लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन में किया सम्मानित
देवगढ़ : (नीलेश पालीवाल) केंद्र सरकार की ‘लखपति दीदी’ योजना को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ‘लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ओर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति रही.
केट इंडिया द्वारा आर सी एम के निदेशक ओर वेस्टीज इंडिया के निदेशक ने पालीवाल ब्राह्मण समाज की सबसे बड़ी सक्रिय ऊर्जावान मातृशक्ति भावना पालीवाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनके कार्यो को नवाजा. भावना पालीवाल ने इस सम्मान के लिए पुरे राजस्थान, जिला प्रशासन, परिवार और अपनी टीम का धन्यवाद दिया है. भावना पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रधानमंत्री महिलाओ की आर्थिक उन्नति और उनके सशक्तिकरण के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं.
एक छोटे से कस्बे स्तर से चयन करना मेरा नहीं देश की उन सभी महिलाओ का सम्मान हैं. जो अपने सपनो को पूरा करना चाहती. परिवार के साथ राष्ट्रसेवा भी करना चाहती हैं. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महासम्मेलन में देश के सभी राज्यों की 25 हजार लखपति दीदी महिला उद्यमी भाग लेकर ‘धन्यवाद मोदी’ का जयघोष किया. इस अवसर पर अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियों को अर्जित करने वाली चुनिंदा महिलाओं को भी सम्मानित किया गया.
श्रीमती भावना पालीवाल को अर्पणा नागदा, पुष्पा जोशी, उषा पुरोहित, गीता पुरोहित, नंदनी पुरोहित,सुनीता पालीवाल, अनिता पालीवाल, भावना पालीवाल, तारा देवी पालीवाल, कविता जोशी, अनिता व्यास, पुष्पा पालीवाल, अंजना पुरोहित, खुशबू पालीवाल, जयश्री पुरोहित, तरूणा पुरोहित, डिंपल पुरोहित, दीपा दवे, प्रभा जोशी, नंदनी पुरोहित, प्रवीणा जोशी, मंगेश जोशी, मीना पुरोहित, यामिनी जोशी, मोनिका व्यास, योगिता पुरोहित, लीना पालीवाल, वैशाली व्यास, संगीता जोशी, संगीता पालीवाल सहित पालीवाल वाणी ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की.