राजसमन्द
अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ राजसमंद की खेल प्रतियोगिता बड़ा भाणुजा में 25 से
Kishan Paliwal-M. Ajnabee● नवयुवक मंडल की ओर से लक्ष्मीनारायण खेल मैदान पर ग्राउंड निर्माण वॉलीबॉल कबड्डी के दो 2 कोर्ट तैयार
बड़ा भाणुजा। अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ राजसमंद की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित होने वाली तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता बड़ा भाणुजा जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता को लेकर गांव के वरिष्ठ महानुभाव एवं नवयुवक मंडल के सदस्य तथा गांव के गणमान्य लोग सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। खेल प्रतियोगिता में अभी से युवाओं का जोश चरम पर है। ऐसा लगाता है कि आयोजन प्रारंभ होने के पूर्ण ही सफल आयोजन का उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ा भाणुजा
● खेल प्रतियोगिता को लेकर गांव स्तर पर निमंत्रण पत्रिका
गांव की ओर से समाज के लगभग 100 से अधिक गांवों में निमंत्रण-पत्रिका गांव स्तर पर पहुंचाई गई है। तथा समाज के अन्य शहरों में व्यवसायरत समाज के लोगों को भी इस कार्यक्रम में आने हेतु निमंत्रण पत्रिका भेजी जा रही है। नवयुवक मंडल की ओर से लक्ष्मीनारायण खेल मैदान पर ग्राउंड निर्माण वॉलीबॉल कबड्डी के दो 2 कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। तथा रस्साकशी प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रकार की सुरक्षा को लेकर बेरीकेटेड लगाए जा रहे हैं।
● प्रमुख हस्तियां करेगी आयोजन का शुभारंभ
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 25 दिसंबर 2019 बुधवार को पालीवाल समाज के गौरव, मेवाड़ के प्रसिद्ध उद्योगपति, मिराज ग्रुप के सीएमडी श्री मदन पालीवाल, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी के सानिध्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10.00 बजे एवं शुभारंभ मैच सुबह 11.00 बजे होगा। खेल प्रतियोगिता को लेकर समाज की पूरी कार्यकारिणी एवं जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिनिधि प्रत्येक गांव की टीम के साथ इस मौके पर पधारेंगे। अतिथियों का स्वागत पालीवाल समाज की ओर से किया जाएगा।
● खाने - पीने-रहने की सारी व्यवस्था बड़ा भाणुजा की ओर से
खेल प्रतियोगिता को लेकर तैयारी के लिए प्रत्येक गांव से टीम आएगी, उनके खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था बड़ा भाणुजा गांव की ओर से की जाएगी तथा इस प्रतियोगिता में हम सबके आराध्व प्रभु श्री लक्ष्मीनारायण भगवान का सानिध्य हम सबको दिल खोलकर मिलेगा। प्रतियोगिता में लगभग 55 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। तथा शेष टीमों का रजिस्ट्रेशन एक-दो दिन में हो जाएगा।
● सफल आयोजन को लेकर खेल टीम सजग
खेल कमेटी के जनरल रेफरी सर्वश्री शांतिलाल जोशी (नाथूवास), लक्ष्मीनारायण पुरोहित-बागोल, भगवतीलाल जोशी-धोईन्दा, विष्णु पालीवाल घायंला, जयनारायण मेहता-धायंला, रामचंद्र जोशी-जोशीयों की मादड़ी, भगवतीलाल पालीवाल-सिरोला के सानिध्य में समस्त तैयारियों का जायजा लेकर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार खेल प्रतियोगिता में सभी निर्णायक राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी एवं खेल की पूरी जानकारी रखने वाले को ही तैनात किया गया है। बड़ा भाणूजा के सर्वश्री धर्म नारायण पुरोहित-सरंक्षक बड़ा भाणुजा, भामाशाह जमनालाल पुरोहित, एवं बड़ा भाणुजा समाज अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लहरीलाल दवे, उपाध्यक्ष पन्नालाल पुरोहित, महामंत्री तुलसीराम बागोरा, खेलमंत्री लक्ष्मीनारायण पुरोहित, भगवती जोशी, नवयुवक मंडल के सहयोग एवं गांववासियों के आशीवाद से प्रसिद्ध मारवाड़ी खेल राजा चंद्र मलियागिरी का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर 2019 को रात 8.00 बजे आयोजित होगेा। प्रतियोगिता की सफलता को लेकर सभी तैयारी अंतिम रूप में पहुंच गई है। खेल प्रतियोगिता को लेकर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन का शुरू होगा। समापन दिनांक 27 दिसंबर 2019 शुक्रवार को दोपहर 3.00 बजे होगा।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच...नई शुरूआत...पालीवाल वाणी के साथ...