राजसमन्द
आज पिपली डोडियान में राजस्व लोक अदालत शिविर
Suresh Bhatरेलमगरा । राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत उपखण्ड क्षैत्र की ग्राम पंचायत पिपली डोडियान अटल सेवा केन्द्र में 6 जून को न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजत किया जायेगा। शिविर मेंं उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, व सभी राजस्व अधिकारी एंव पक्षकारों के राजीनामा के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जाएगा। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी तरू सुराणा ने दी