राजसमन्द

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के भारी बहुमत से निर्वाचन पर भाजपाईयों मे हर्ष

suresh bhat
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के भारी बहुमत से निर्वाचन पर भाजपाईयों मे हर्ष
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के भारी बहुमत से निर्वाचन पर भाजपाईयों मे हर्ष

 राजसमंद। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के भारी बहुमत से निर्वाचित होने पर जिले भर में भाजपाईयों में हर्ष की लहर छा गई। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के निर्वाचन से पूरे देश में खुशी का माहौल है। योग्य व्यक्तित्व और राष्ट्रवाद की सोच के धनी कोविन्द ने सार्वजनिक जीवन में रहते समाज के लिए सराहनीय कार्य किये है। भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने कहा कि रामनाथ कोविन्द एक सामान्य कार्यकर्ता से महामहिम तक कोविन्द के निर्वाचन से सम्पूर्ण दलीत वर्ग ही नही वरन पूरे देश के लिए गौरव की बात है। भाजपा मीडीया जिला प्रमुख किशोर गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर भाजपाईयों ने एक दूसरे को बधाई दी एवं मुंह मिठा करवाया। इस अवसर पर मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष व भीम विधायक हरिसिंह रावत, सांसद हरिऔमसिंह राठौड, विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड, कल्याणसिंह चौहान, जिला प्रमुख प्रवेश सालवी, उप प्रमुख सफलता गुर्जर, नप सभापति सुरेश पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, उपाध्यक्ष लालजी मुणोत, शोभालाल रेगर, करणसिंह राव, गोविन्द सोनी, सत्यनारायण पालीवाल, महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया,चतरसिंह राजावत, बब्बरसिंह चदाणा, कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, पूर्व चैयरमेन दिनेश पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कला राजोरा, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, महेश आचार्य, गणेश पालीवाल, पर्वत सिंह आशिया, अरूण बोहरा, उप सभापति अर्जुन मेवाडा, प्रधान रीना कुमावत, उप प्रधान भरत पालीवाल, व समस्त भाजपाई पदाधिकारी, जनप्रतिनीधी व कार्यकर्ताओ ने महामहिम के निर्वाचन का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है।

कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाई खुशियां

रामनाथ कोविन्द के राष्ट्रपति पद पर जीत हासील करने पर जिले भर के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए हर्ष व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने कांकरोली मुख्य चौपाटी पर गुरुवार शाम को एकत्रित होते हुए नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को बधाई दी। इसी प्रकार चारभुजा मंडल द्वारा भी चारभुजा में आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता मनीष दवे, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष भोपालसिह सोलंकी, पूर्व सरपंच हीरालाल गुर्जर, प्रकाश टेलर, गणेशदास, गणेश गुर्जर, बाबूलाल कावडीया, नन्दलाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजयुमो द्वारा भारत के पहले स्वयंसेवक राष्ट्रपति बनने पर कांकरोली चौपाटी पर आतिशबाजी की गई। जिला प्रवक्ता अरविंदसिंह भाटी ने बताया कि जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविन्द को भारत के 14वें राष्ट्रपति बनने पर कांकरोली चौपाटी पर भव्य अतिशबाजी की गई तथा भारत माता की जयकारे लगाए गए। इस दौरान पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, भाजपा मीडिया जिला प्रमुख संयोजक किशोर गुर्जर, पार्षद श्यामसुंदर पालीवाल, अरविंद बडाला, नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, पीयूष दोशी, नरेश घारू, प्रमोद सेन, पंकज बाफना, ईश्वर माली, लक्ष्मण रेगर, भंवर कुमावत, शक्ति सिंह, मदन कुमावत, पवन छिपा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 राजसमंद। राष्ट्रपति पद पर रामनाथ कोविन्द को निर्वाचित होने पर कांकरोली चौपाटी पर आतिशबाजी करते भाजपा कार्यकर्ता। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News