राजस्थान

13 वीं पालीवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सांवरीज में शानदार शुरूआत

Sanjay paliwal
13 वीं पालीवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सांवरीज में शानदार शुरूआत
13 वीं पालीवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सांवरीज में शानदार शुरूआत

सांवरीज (राज.)। पालीवाल नवयुवक मंडल सांवरीज ने पालीवाल वाणी को बताया कि सांवरीज पालीवाल समाज के तत्वाधान में 25 दिस. से 28 दिस. 16 तक पालीवाल स्नेह मिलन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नाॅक आउट के आधार पर खेली जा रही है। 13 वीं पालीवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सांवरीज जिला जोधपुर में 25 से 28 दिसंबर तक आयोजन होगा, जिसमें कुल 16 टीमों की व्यवस्था सांवरीज पालीवाल समाज के द्वारा की जा रही है। कल से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। उद्घाटन समारोह कल सुबह 8 भाजपा देहात फलोदी अध्यक्ष श्री हरनारायण पालीवाल, उप प्रधान फलोदी के श्री घासीराम पालीवाल, पालीवाल नवयुवक मंड़ल जोधपुर संभाग अध्यक्ष श्री मुकेश पालीवाल की मौजूदगी में हुआ। अतिथिगण में सर्वश्री नथमल पालीवाल जिला अध्यक्ष भाजयुमो, जोधपुर देहात, अभिषेक भादु प्रधान फलोदी थे। आयोजन स्थल:- पद्मसिहं जी भोमिया जी खेल मैदान सांवरीज पर खेला जा रहा है। आयोजन में विशेष रूप से डाॅ. कमल पालीवाल, प्रवीण कुमार, रमेश पालीवाल, अशेाक पालीवाल, भीमराज पालीवाल, हरपाल पालीवाल सहित कई युवाओं का अच्छा खासा सहयोग प्राप्त होने से पालीवाल नवयुवक मंडल सांवरीज ने काफी प्रशांसा व्यक्त की।

शानदार मैच में मैच में खेल प्रेमियों ने उठाया खुब लुप्त

पालीवाल नवयुवक मंडल सांवरीज ने पालीवाल वाणी को बताया कि सांवरीज पालीवाल समाज के तत्वाधान में 25 दिस. से 28 दिस. 16 तक पालीवाल स्नेह मिलन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दौर में मौखेरी, बाप, सांवरीज ने अपने-अपने शानदार मैच खेल कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता वही हराने वाली टीम ने खुब खेल का आनंद लिया। रोमांच मैच में अतिथियों ने भी खुब आनंद लिया। सभी ने सांवरीज पालीवाल समाज, पालीवाल नवयुवक मंडल की खुब तारीफ की। आज भी होगे कई शानदार मैच।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News