अन्य ख़बरे

यहाँ सस्ता मिल रहा Xiaomi का स्मार्टफोन, जिसमे 6 GB RAM और उसके साथ 64 mp 4 कैमरे साथ मिलेगी शानदार क्वॉलिटी।

Paliwalwani
यहाँ सस्ता मिल रहा Xiaomi का स्मार्टफोन, जिसमे 6 GB RAM और उसके साथ 64 mp 4 कैमरे साथ मिलेगी शानदार क्वॉलिटी।
यहाँ सस्ता मिल रहा Xiaomi का स्मार्टफोन, जिसमे 6 GB RAM और उसके साथ 64 mp 4 कैमरे साथ मिलेगी शानदार क्वॉलिटी।

स्मार्टफोन की दुनिया मे ज्यादातर अलग अलग कंपनी के शानदार क्वॉलिटी के साथ नए सस्ते फोन मार्केट में आ रहे है। Xiaomi कंपनी जो ग्राहक के बजट में एक शानदार मॉडल मार्केट में आ गया है जिसमे 6GB RAM के साथ साथ 64mp 4 कैमरे दे रहा है। जो उसकी किम्मत मार्केट में कम बताई गई है। आप स्मार्टफोन के ख़रीदने की बात कर रहे है तो ईस फोन के बारे में थोड़ा जानने की तकलीफ करिए और अपने बजट में आनेवाला स्मार्टफोन है।  ऐसा इसलिए क्योंकि Mi.कॉम पर ICICI फेस्टीव बोनैन्ज़ा सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बड़ी छूट दी जा रही है।

इसी बीच बात करें कुछ बेस्ट डील की तो ग्राहकों को हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 10S पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन को डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करे तो Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन के साथ आता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. ये फोन MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. ये फोन 2.05 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ARM Mali-G76 MC4 GPU दिया गया है।

आप स्मार्टफोन के बारे में बात करिए तब मार्केट में अलग अलग कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में सर्च करिए और बहेतरीन फीचर्स के साथ Redmi Note 10s जो आपके बजट में आनेवाला स्मार्टफोन है जिसमे आपको सारे फीचर्स मिल सकते है और 64mp 4 कैमरे के साथ आपको सारे फीचर्स मिल जाएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News