अन्य ख़बरे
वरुण धवन के अश्लील 'अंडरवियर' एड पर मचा बवाल : भड़के यूजर्स, कहा 'यह विज्ञापन अगर कोई महिला कर रही होती तो....
Paliwalwaniइन दिनों बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने एक 'अंडरवियर एड' के कारण सोशल मीडिया पर आलोचना का विषय बने हुए है, लोग उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं इसी बीच उनके Lux Cozi के 'अंडरवियर एड' पर चोरी का भी आरोप लग गया है। दरअसल 'अमूल माचो कंपनी' का कहना है कि ये एड उनके 'टोइंग' विज्ञापन की कॉपी है और इसलिए अमूल माचो कंपनी ने Lux Cozi कंपनी के खिलाफ एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) से शिकायत की है।
अमूल माचो कंपनी ने कहा कि 'वरुण धवन वाला विज्ञापन पूरी तरह से उनके विज्ञापन की नकल है। Lux Cozi कंपनी ने उनके 'टोइंग' विज्ञापन को हूबहू पर्दे पर उतारा है जो कि सरासर गलत है। दोनों एड में महिला को एक ही तरह से अंडरवियर पकड़े हुए दिखाया गया है।एड में महिला का एक्सप्रेशन भी उनके वाले विज्ञापन की तरह ही है। यहां तक कि म्यूजिक का प्रयोग भी एक जैसा ही है।' साल 2007 में बना था'टोइंग' एड बता दें कि अमूल माचो ब्रैंड से अंडरवियर बेचने वाली जे जी होजरी ने 'टोइंग' एड को साल 2007 में बनाया था, वो विज्ञापन काफी लोकप्रिय हुआ था।
ये हमारा मूल विज्ञापन है: Lux Cozi हालांकि 'जे जी होजरी' के सारे आरोपों को नकारते हुए Lux Cozi ने कहा है कि ये हमारा मूल विज्ञापन है, हमने किसी को भी कॉपी नहीं किया है। हमारा एड और प्रोडक्ट काफी सफल हो गया है इसलिए 'जे जी होजरी' वाले हल्ला मचा रहे हैं। फिलहाल एड को लेकर दोनों कंपनियों में वाद-विवाद जारी है, देखते हैं कि इस बारे में एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया क्या एक्शन लेती है?
ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट
ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
सोशल मीडिया पर मचा बवाल लेकिन विवाद केवल कंपनियों के बीच नहीं मचा है। सोशल मीडिया पर भी इस एड को लेकर काफी बवाल बरपा हुआ है। लोगों ने इस विज्ञापन को काफी अश्लील करार दिया है और इस बात के लिए वरुण धवन और Lux Cozi कंपनी को काफी फटकार भी लगाई है।
यूजर्स ने कहा कि 'इस तरह का अश्लील विज्ञापन अगर कोई महिला कर रही होती तो इस पर बवाल मच जाता लेकिन वरुण धवन जैसे स्टार ने इसे शूट किया है तो धड़ल्ले से फैमिली चैनल पर दिखाया जा रहा है।' 'ये बहुत ही अश्लील एड है' तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि 'वरुण को इस तरह के गंदे विज्ञापनों पर शर्म आनी चाहिए। ये बहुत ही अश्लील एड है और इसे तत्काल ही बंद कर देना चाहिए।' बता दें कि वरुण, एड और कंपनी को यूजर्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं। फिलहाल एड की अश्लीलता वाले आरोप पर Lux Cozi कंपनी की ओर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।