अन्य ख़बरे

Twitter New Policy : एलन मस्क के इस फैसले से न्यूज कंपनियों की होगी चांदी, ट्विटर पर खबर पढ़ने के देने होंगे पैसे

Pushplata
Twitter New Policy : एलन मस्क के इस फैसले से न्यूज कंपनियों की होगी चांदी, ट्विटर पर खबर पढ़ने के देने होंगे पैसे
Twitter New Policy : एलन मस्क के इस फैसले से न्यूज कंपनियों की होगी चांदी, ट्विटर पर खबर पढ़ने के देने होंगे पैसे

एलन मस्क ट्विटर पर अगले महीने से यूजर्स को मीडिया पब्लिशर्स के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए पैसे चार्ज करेगा. यानी अब हर यूजर को न्यूज कंपनियों के हर आर्टिकल को पढ़ने के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी. मस्क ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर अपने नए ट्विट में कहा कि अब यूजर्स से हर आर्टिकल के बेस पर पैसे लिए जांएगे और अगर वो मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उनको खबर पढ़ने के लिए ज्यादा पैसे भरने होंगे.

ये उन यूजर्स के लिए है जो मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप नहीं करेंगे, जब वो कभी-कभी न्यूज पढ़ना चाहते हैं तो हर खबर को पढ़ने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. मस्क के ट्विट के मुताबिक, ये मीडिया कंपनियों और यूजर्स दोनों के लिए एक बड़ी जीत साबित होगी.
 

मस्क की नई ट्विटर पॉलिसी

इससे पहले ट्विटर ने कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक ले लिया था और कई न्यूज के अकाउंट को गवर्मेंट फंडेडे का टिक देकर भी वापिस ले लिया था. इसमें इंडिया की दिग्गज न्यूज एजेंसी एएनआई और बीबीसी शामिल हैं. लेकिन अब मस्क की नई फैसले के मुताबिक अब न्यूज एजेंसी को ट्विटर से मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा. और ये न्यूज एजेंसी और उन वेरिफाइड अकाउंट की जीत होगी जिन्होंने ट्विटर के सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे दिए हुए हैं.

यूजर्स ने नहीं भरें पैसे अब खबर पढ़ने का देना होगा ज्यादा चार्ज

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन इंडिया में वेब वर्जन के लिए यूजर्स को 650 रुपये मंथली फीस भरनी होगी.इसके अलावा यूजर्स 6,800 रुपये का ईयरली प्लान भी खरीद सकते हैं. वहीं, एंड्रायड और IOS यूजर्स के लिए 900 रुपये का मंथली प्लान है. इन दोनों यूजर्स के लिए एनुअल प्लान 9,400 रुपये है. अब मस्क की नई पॉलिसी के मुताबिक जो यूजर्स इनमें से कोई प्लान नहीं लेते हैं तो उन्हें अब ट्विटर पर खबर पढ़ने के लिए ज्यादा पैसे देनें होंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News