अन्य ख़बरे
SIDDHARTH SHUKLA : बालिका वधू से वह घर-घर में लोकप्रिय एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का मात्र 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, बिग बॉस-13 के विजेता थे
Paliwalwani![SIDDHARTH SHUKLA : बालिका वधू से वह घर-घर में लोकप्रिय एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का मात्र 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, बिग बॉस-13 के विजेता थे SIDDHARTH SHUKLA : बालिका वधू से वह घर-घर में लोकप्रिय एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का मात्र 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, बिग बॉस-13 के विजेता थे](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/1_1630564065-siddharth-shukla-actor-siddharth.jpg)
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। वह टीवी शो बिग बॉस-13 के विजेता थे। बालिका वधू से वह घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे। वे 40 साल के थे। सिद्धार्थ की डेड बॉडी मुंबई के कूपर अस्पताल में रखी गई है। यहीं उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वे रात में कुछ दवाइयां लेकर सोए थे, लेकिन यह सामने नहीं आया है कि उन्होंने कौन सी दवा ली थी।