अन्य ख़बरे

श्री तुलसी नारायन विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Paliwalwani
श्री तुलसी नारायन विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
श्री तुलसी नारायन विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

हरदोई : (लक्ष्मीकांत पाठक) कात्यायनी शक्तिपीठ शाहाबाद के संस्थापक स्वामी आत्मानंद गिरि जी महाराज द्वारा आयोजित श्री तुलसी नारायण विवाह महोत्सव बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव में हरिद्वार से पधारे दशनाम जूना अखाड़ा के जगद्गुरु महामण्डलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अवध क्षेत्र के सामाजिक समरसता प्रमुख राजकिशोर का भव्य स्वागत किया गया।

लोगों ने महामण्डलेश्वर व समरसता प्रमुख को फूल मालाओं से लाद दिया। महोत्सव में पधारे लोगों को सम्बोधित करते हुये स्वामी यतींद्रानंद ने कहा कि सभी लोगों को मंदिरों में जाकर ईश्वर की पूजा अर्चना करना चाहिए। आधुनिक दौर में लोगों ने मंदिरों में न जाकर अपने घरों में प्लास्टिक निर्मित भगवान की प्रतिमाये रखकर पूजा की जा रही है। यह उचित नहीं है।

श्री सन्त ने ईश्वर के विभिन्न रूप में लोगों द्वारा वेश धारण कर जुलूस निकाल कर झूमने पर रोष व्यक्त करते हुते कहा कि भगवान के मंदिर में मूर्ति के सामने स्वयं को नचाने सै ही कल्याण हो सकता है।

श्री तुलसी नारायण की बारात शहनाई मैरिज हाल से बड़े ही धूमधाम के साथ ढोल नगाड़े के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये मां कात्यायनी शक्तिपीठ पर पहुंचीं। जहां तुलसी नारायण का विधिपूर्वक वैवाहिक संस्कार हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने तुलसी नारायण विवाह में कन्यादान भी किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला समरसता प्रमुख नीरज श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, डाक्टर मुरारी लाल गुप्ता, डाक्टर सुरेश अग्निहोत्री, हरविंदर सिंह, अरुण श्रीवास्तव,मधुप मिश्रा,पीयूष गुप्ता,सुभाष रस्तोगी,देश दीपक,विशाल गुप्ता समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News