अन्य ख़बरे

OPPO Foldable Smartphones : Samsung को टक्कर देने Oppo भी ला रहा फोल्ड हो जाने वाला फोन, स्क्रीन खुलकर आठ इंची हो जाएगी, जानें और भी खासियत

Paliwalwani
OPPO Foldable Smartphones : Samsung को टक्कर देने Oppo भी ला रहा फोल्ड हो जाने वाला फोन, स्क्रीन खुलकर आठ इंची हो जाएगी,  जानें और भी खासियत
OPPO Foldable Smartphones : Samsung को टक्कर देने Oppo भी ला रहा फोल्ड हो जाने वाला फोन, स्क्रीन खुलकर आठ इंची हो जाएगी, जानें और भी खासियत

सैमसंग को टक्कर देने के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो दिसंबर में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। टेक्नोलॉजी खबरों को प्रकाशित करने वाली चीनी वेबसाइट गिजमोचाइन की रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम पीकॉक होगा। जो गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और हुवावे मेट X2 जैसी इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन जैसा हो सकता है।

ओप्पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन में होगा इतने मेगापिक्सल का कैमरा – का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पीकॉक डिवाइस कलर OS 12 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड होगा। वहीं यह क्लियर नहीं हुआ है कि, ओप्पो का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयल 11 या एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगा। वहीं प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें सोनी IMX766 का 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4500 mAh की बैटरी मिलेगी। जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

पीकॉक में कम बैटरी खर्च करने वाली होगी डिस्प्ले – ओप्पो अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8 इंच की LTPO यानी लो-टेम्परेचर पॉली क्रिस्टलाइन ऑक्साइड OLED पैनल डिस्प्ले देगी। जो 120W का रिफ्रेश रेट देती है। आपको बता दें LTPO OLED डिस्प्ले OLED डिस्प्ले का अपडेटेड वर्जन है।

इससे बैटरी कम खर्च होती है। यह स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है। इसके साथ ही फोल्डेबल के अलावा चीनी कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन ओप्पो रेनो 7 सीरीज के स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

शाओमी भी लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल स्मार्टफोन – कुछ महीनों पहले शाओमी के मी मिक्स नाम के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबर मीडिया में आई थी। जिसमें बताया गया था की शाओमी का स्मार्टफोन क्लैमशेल फोल्डिंग डिजाइन के साथ आएगा। जिसके पेटेंट की जानकारी भी सामने आई थी। जिसका खुलासा लेट्स गो डिजिटल ने किया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि, शाओमी इस स्मार्टफोन को मार्च 2022 में लॉन्च कर सकती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News