अन्य ख़बरे

JNU का फर्स्ट पोस्टर आउट : जल्द रिलीज़ होगा फिल्म का टीज़र

paliwalwani
JNU का फर्स्ट पोस्टर आउट : जल्द रिलीज़ होगा फिल्म का टीज़र
JNU का फर्स्ट पोस्टर आउट : जल्द रिलीज़ होगा फिल्म का टीज़र

विनय शर्मा 

JNU : ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (JNU) फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स के चेहरे दिखेंगे कि वे राजनीति के बारे में क्या सोचते हैं और क्या करना चाहते हैं. वहीं कुछ दिनों पहले ‘JNU’ का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था. जिसमें भारत का नक्शा दिखाया गया है. इससे साफ है कि फिल्म को राजनीतिक मुद्दों के जाल में फंसा हुआ दिखाया गया है. द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में इसका उदाहरण हैं. अब एक और फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आया है जिसे देख लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी जो अप्रैल 2024 में रिलीज की जाएगी.

19 मार्च 2024 को रिलीज होगा फिल्म का टीजर

उर्वशी रौतेला की इस फिल्म में रवि किशन की भी चर्चा हो रही है. जो एक राजनेता की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जेएनयू का टीजर मंगलवार 19 मार्च 2024 को रिलीज होगा. 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ होगी. ऐसे में फिल्म का ट्रेलर मार्च के अंत में रिलीज किया जा सकता है.

इस फिल्म में रवि किशन और उर्वशी रौतेला के अलावा पीयूष मिश्रा, सिद्धार्थ बोधके, सोनाली सहगल, रश्मी देसाई और विजय राज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

कैसा है पोस्टर...?

फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें भगवा रंग में रंगे भारत देश का नक्शा दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर में ये भी दिखाई दे रहा है कि उस नक्शे को एक हाथ ने पकड़कर रखा है और मरोड़ रहा है. पोस्टर अपने आप में स्ट्रॉन्ग है और बहुत कुछ बयां कर रहा है. मैप के अंदर लिखा है- क्या एक शैक्षिक संस्थान देश को तोड़ सकती है? वहीं फिल्म का नाम भी JNU रखा गया है जो देश की मशहूर यूनिवर्सिटी के नाम से मेल खाता है.

JNU का फर्स्ट पोस्टर देख भड़के लोग, क्या एक और फिल्म को लेकर होने वाला है बड़ा बवाल?

JNU फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद से ही इसका जमकर विरोध हो रहा है. एक बार फिर से किसी फिल्म को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है. अभी सिर्फ पोस्टर के रिलीज होने के बाद ऐसा हाल है तो फिर जब फिल्म का ट्रेलर आएगा तो क्या होगा. आइये जानते हैं कि पोस्टर में क्या है जिसे देखने के बाद लोग इसकी बैन की मांग कर रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News