अन्य ख़बरे
अतुल गर्ग के विशाल रोड शो में. अबकी बार 400 पार! की झलक देखना मेरा शोभाग्य होगा : अजीत गौतम
paliwalwaniग़ाज़ियाबाद. भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद से लोकसभा प्रत्याशी माननीय श्री अतुल गर्ग के समर्थन में विशाल रोड शो निकाला गया। यह रोड शो गाजियाबाद के बजरिया गुरुद्वारे से होते हुए चौपला मंदिर के रस्ते नवयुग मार्केट दुर्गा भाभी चौक तक निकाला गया। इस रोड शो का गाजियाबाद की देवतुल्य जनता एवं समस्त व्यापारी भाइयों एवं बहनों ने गर्म जोशी औऱ पुरे उत्साह के साथ स्वागत एवं सत्कार किया।
इस विशाल रोड शो सफल बनाने के लिए मैं समस्त गाजियाबाद के वरिष्ठ नेतागण, भाजपा कार्यकर्त्ता एवं जनता जनार्दन का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए, वार्ड न. 12 के पार्षद प्रत्याशी अजीत गौतम ने गरम जोशी से भव्य स्वागत किया।
सभी व्यापारियों ने प्रत्याशियों का फूल माला स्वागत करते हुए, उसी कड़ी में हमारे वार्ड 12 के सभी कार्यकर्ता ने चोपला मंदिर चौक पर नाच गाने ढ़ोल पर थिरके ओर जय श्री राम के नारे लगाते हुए पटाखों से स्वागत किया। कार्यकर्त्ता मुख्य रुप मे भाजपा पार्षद प्रत्याशी अजीत गौतम, रोहित गौतम, दीपक चाचा, केशव भाटी, शिवम् भाटी, बाबू भाई,आयुष्मान शर्मा, शिवम शर्मा, राकेश काका, संजीव भाई, शावेज़ खान, भाई निरंजन, आशु, अंशुमान, शिव आर एंड सन, रविंद्र आर्य, देवेंद्र जाटव, गिरीश गौतम, देवेंद्र गौतम, विशाल चौरसिया, वंश गौतम, प्रिन्स, नीरज वाल्मीकि, परवीन आर्य, एवं बहन ज्योति बिस्ट, दीदी सुष्मा, मीना गुप्ता, नीरू शर्मा, सुनीता, रेनू, पूजा वर्मा, राखी ठाकुर, पूजा ठाकुर,बिंदु दीदी एवं पलक गुप्ता आदि स्वागत करने हेतु उपस्थित रहे।
रविंद्र आर्य : लेखक
9953510133