अन्य ख़बरे

आवश्यक सूचना : नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं

Paliwalwani
आवश्यक सूचना : नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं
आवश्यक सूचना : नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर दिनाकं 09-11-2022 से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक  फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं, इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।

साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में  हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या

(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

या

(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।

18 वर्ष की होनी चाहिए)

(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News