Breaking News
आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भैंस देखना मतलब अमीर बनना, लेकिन अगर पूंछ दिख जाए तो फिर..., जानिए मणिपुर के सबसे पुराने अलगाववादी संगठन ने डाले हथियार, गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
Thursday, 30 November 2023

अन्य ख़बरे

पति ने बुक कराया 4 लाख का हनीमून पैकेज : पत्नी पहुंची ओर किसी के साथ

05 December 2022 08:41 PM Paliwalwani
अंकित,पत्नी,हनीमून,पैकेज,सोनाक्षी,मालदीव,कराया,कंपनी,इशिता,देहरादून,लेकिन,पतिपत्नी,दोनों,खिलाफ,पुलिस,husband,booked,honeymoon,package,4,lakhs,wife,reached,accompanied,someone

देहरादून : देहरादून के युवक के साथ शादी के नाम पर बड़ा धोखा हो गया. युवक ने बड़े अरमानों से पत्नी संग हनीमून पर मालदीव जाने की प्लानिंग की थी. इसके लिए साढ़े चार लाख का हनीमून पैकेज बुक कराया था, लेकिन पति-पत्नी हनीमून पर जा पाते. उससे पहले ही दोनों के बीच अलग होने की नौबत आ गई. 

हद तो तब हो गई जब पति के बुक कराए हनीमून पैकेज पर पत्नी किसी और के साथ मालदीव घूम आई. अब पीड़ित युवक ने पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी अक्टूबर-2021 में सहारनपुर निवासी सोनाक्षी बंसल के साथ हुई थी.

दिसंबर में अंकित ने हनीमून पर जाने के लिए ट्रैवल ट्रूप्स ग्लोबल प्रा. लि. चेन्नई से करीब साढ़े चार लाख में पैकेज बुक कराया. जनवरी 2022 में अंकित और सोनाक्षी की लड़ाई हो गई, जिसके बाद सोनाक्षी अपने मायके चली गई. पत्नी के मायके जाने के बाद अंकित ने ट्रैवल कंपनी के डायरेक्टर श्रीनाथ सुरेश से पैसे मांगे, लेकिन वह टालमटोल करने लगा. 

इस बीच अप्रैल 2022 में पति-पत्नी परिवार की सहमति से अलग हो गए. अगस्त में अंकित ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और उसकी बहन इशिता की पोस्ट देखी. दोनों बहनें मालदीव घूम रही थीं, उस पैकेज पर जो अंकित ने बुक कराया था. पूछताछ में पता चला कि कंपनी ने सोनाक्षी की बहन इशिता को ही अंकित के नाम पर मालदीव भेज दिया. शादी टूटने और हनीमून पैकेज पर लाखों रुपये गंवाने वाले अंकित ने अब पत्नी सोनाक्षी बंसल, उसकी बहन इशिता बंसल और कंपनी के डायरेक्टर श्रीनाथ सुरेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News