अन्य ख़बरे
Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel : महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट पर घर लाये Hero Splendor Plus, मात्र 2,511 रुपये मंथली EMI रहेगी
Paliwalwaniकार लोन की तरह ही आप बाइक भी लोन पर ले सकते हैं जिसका प्रोसेस बेहद ही आसान हैं। आप अगर देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूट मोटरसाइक हीरो स्प्लेंडर बाइक लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जिसमें आप मामूली राशि डाउनपेमेंट करने पर एक निश्चित राशि बाइक लोन पर 3 साल या इससे ज्यादा की अवधि के लिए भी ले सकते हैं और फिर हर महीने ईएमआई के रूप में मामूली रकम देते हुए धीरे-धीरे पैसे चुका सकते हैं।
आज हम आपको Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel वेरिएंट के साथ ही Splendor Plus Self with Alloy Wheel And i3S वेरिएंट पर मिलने वाले लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर की पूरी जानकारी देते हैं। फिलहाल आपको इसकी पावर और माइलेज बताएं तो हीरो स्प्लेंडर में 97.2 cc का इंजन लगा है, जो कि 8.02 PS की पावर जेनरेट कर सकता है। लुक और फीचर्स में भी अच्छी इस बाइक की माइलेज 65 से लेकर 81 kmpl तक की है।
हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 80,346 रुपये है। आप अगर लोन कराते हैं तो महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट पर भी यह धांसू बाइक अपने घर ला सकते हैं। बाइकवाले के ईएमआई कैलकुटर के मुताबिक इस बाइक पर आपको 70,346 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9.5 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 36 महीनों के लिए आपकी मंथली ईएमआई बनती है 2,511 रुपये। कुल मिलाकर आपको इस बाइक पर 3 साल में 20,050 रुपये ब्याज लग जाएगा।
हीरो स्प्लेंडर प्लस के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 81,647 रुपये है। आप इसपर बाइक लोन लेते हैं तो 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कराने पर 3 साल के लिए आपको 71,645 रुपये लोन मिलेगा, जिसकी ब्याज दर 9.5 पर्सेंट रहेगी। इसके बाद आपको 36 महीनों के लिए मंथली ईएमआई के रूप में 2,557 रुपये चुकाने होंगे। इस अवधि में कुल 20,407 रुपये आपका ब्याज के रूप में जाएगा। आप भी अगर हीरो स्पलेंडर प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं तो अपने नजदीकी हीरो डीलरशिप पर जानकर बाइक लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।