अन्य ख़बरे

खुशखबरी : सरकार की नई सौगात, LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें लीजिए नई कीमतें

Pushplata
खुशखबरी : सरकार की नई सौगात, LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें लीजिए नई कीमतें
खुशखबरी : सरकार की नई सौगात, LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें लीजिए नई कीमतें

LPG गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल गैस सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि इस महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल की तरफ से नई कीमतें जारी की गई हैं, जिसके अनुसार दिल्ली में इंडेन सिलेंडर 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो जाएगा।

फिलहाल कीमत में कमी सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर हुई है। हालांकि 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर 6 जुलाई वाली ही कीमत से मिल रहा है। बता दें कि 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों 50 रुपये की बढ़ोतरी गई थी।

19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्ली में 19 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये बजाय 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 2095.50 रुपये की बजाय 1995.50 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये में मिलेगा।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट 

लखनऊ – 1090.5

उदयपुर – 1084.5

आईजोल – 1205

श्रीनगर – 1169

बेंगलुरू – 1055.5

कन्या कुमारी – 1137

अंडमान – 1129

रांची – 1110.5

शिमला – 1097.5

डिब्रूगढ़ – 1095

लेह – 1299

इंदौर 1081

कोलकाता – 1079

देहरादून – 1072

चेन्नई – 1068.5

आगरा – 1065.5

चंडीगढ़ – 1062.5

विशाखापट्टनम – 1061

अहमदाबाद – 1060

पटना – 1142.5

भोपाल – 1058.5

जयपुर – 1056.5

दिल्ली – 1053

मुंबई – 1052.5

6 जुलाई से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

बता दें कि 6 जुलाई के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News